भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Indian Cricket Captain Virat Kohli) ने टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. कैप्टन विराट कोहली (Captain Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इस बात की जानकारी दी है कि वो भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. हालांकि विराट कोहली ने ये भी कहा है कि वह टीम का हिस्सा बने रहेंगे लेकिन कप्तानी नहीं करें. विराट कोहली के सोशल मीडिया पोस्ट (Virat Kohli Social Media Post) के मुताबिक, विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी नहीं करेंगे.
विराट कोहली ने कहा है कि T-20 World Cup 2021 लीग खत्म होने के बाद वे T20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे. विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने यह फैसला बहुत सोच समझकर लिया है. उन्होंने कहा कि वर्कलोड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
T20 में जो नहीं कर पाए धोनी-मॉर्गन, उस उपलब्धि को हासिल किया कोहली ने
बता दें कि बीते कुछ समय से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली कप्तानी छोड़ सकते हैं. वहीं इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली वनडे और टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे.
🇮🇳 ❤️ pic.twitter.com/Ds7okjhj9J
— Virat Kohli (@imVkohli) September 16, 2021
लेकिन विराट कोहली के इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उन अटकलों पर मुहर लग गई जिनमें विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने की बातें कही जा रही थी. वहीं अब खबरें यह भी है कि टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.
इससे पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए सिर्फ एक ही फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करेंगे. लेकिन BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन अटकलों को खारिज करते हुए इन्हें फर्जी बताया था, लेकिन अब विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी है कि वे टी-20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी नहीं करेंगे.