अभिनंदन के वतन लौटने की खुशी में विराट कोहली और BCCI ने उन्हें ऐसे किया सलाम
(Photo Credits: Getty/PTI/BCCI)

भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) पाकिस्तान की जमीन पर लगभग 60 घंटे का समय गुजारने के बाद शुक्रवार की रात को भारत (India) लौटे. अभिनंदन की भारत वापसी के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था. सोशल मीडिया के अलावा लोगों ने अपने-अपने अंदाज में उन्हें सलाम किया. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए वायुसेना के इस हीरो को सलामी दी. विराट कोहली ने शुक्रवार रात को एक तस्वीर जारी करते हुए कहा कि आप असली हीरो हैं, मैं आपको सर झुका कर सलाम करते हैं. जय हिंद.

विराट कोहली के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम ने भी अपने हीरो का सलामी दी. टीम इंडिया ने एक जर्सी जारी की जिसपर विंग कमांडर अभिनंदन का नाम लिखा है और जर्सी नंबर है 1. बीसीसीआई ने एक नंबर की जर्सी पर विंग कमांडर अभिनंदन लिखा हुआ पोस्ट किया. इस ट्वीट में लिखा था कि, 'आप आसमान पर राज करते हो और हमारे दिलों पर भी. आपकी हिम्मत आने वाले समय में पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी.' यह भी पढ़ें- स्वदेश लौटे IAF के विंग कमांडर अभिनंदन, दो दिन बाद पाकिस्तान से हुई वतन वापसी

बता दें कि शुक्रवार को टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की गई है. वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम इसी जर्सी को पहनेगी. इसी दौरान टीम इंडिया ने अभिनंदन के नाम की भी जर्सी जारी की. जर्सी का नंबर एक दिया गया यानी उन्हें सभी खिलाड़ियों से ऊपर की प्राथमिकता दी गई है.