Vinesh Phogat: सिल्वर मेडल का सपना टूटा, CAS ने खारिज की विनेश फोगाट की अपील
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और उनके फैंस को बुधवार को बड़ा झटका लगा. विनेश फोगाट को मेडल मिलने की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं.
नई दिल्ली: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और उनके फैंस को बुधवार को बड़ा झटका लगा. विनेश फोगाट को मेडल मिलने की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी है. इसका मतलब है कि अब विनेश को सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा. विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण गोल्ड मैच से ठीक पहले डिसक्वालिफाई कर दिया गया था. विनेश फोगाट को 50 किग्रा महिला कुश्ती के फाइनल से इसलिए अयोग्य घोषित किया गया था क्योंकि वह मुकाबले से पहले वजन तौल में 100 ग्राम अधिक पाई गई थीं.
यह घटना 7 अगस्त को हुई थी, जब विनेश को अमेरिका की सारा एन हिल्डब्रांट के खिलाफ ऐतिहासिक गोल्ड मेडल मुकाबले में उतरना था. इस पर विनेश ने CAS में अपील दायर की थी. अब इस मामले में बुधवार (14 अगस्त) को फैसला आया है. CAS ने विनेश की अपील खारिज कर दी है.
सिल्वर की उम्मीद टूटी
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बुधवार को पुष्टि की कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट के अस्थायी डिवीजन ने विनेश फोगाट की अपील को खारिज कर दिया है, जिससे उन्हें महिला 50 किग्रा कुश्ती में सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा.
विनेश ने अपनी अपील में कहा था कि वह सिर्फ फाइनल वाले दिन ही वजन से 100 ग्राम ज्यादा पाई गईं थी. उन्होंने इससे दिन पहले सेमीफाइनल समेत अपने तीनों मुकाबले 50 किलोग्राम के तय वजन सीमा के अंदर रहकर खेले थे और तीनों में जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी और इसलिए उन्हें सिर्फ फाइनल से ही डिस्क्वालिफाई किया जाना चाहिए, न कि पूरे इवेंट से.
विनेश ने की संन्यास की घोषणा
अयोग्य ठहराए जाने के एक दिन बाद विनेश ने खेल से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उसके पास खेल जारी रखने की ताकत नहीं है. हालांकि दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों ने इस 29 वर्षीय पहलवान का समर्थन किया है जो अपने तीसरे ओलंपिक खेलों में भाग ले रही थी.