Vinesh Phogat Final Match Time at Paris Olympics 2024: कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा फाइनल मैच में विनेश फोगत का सामना यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से होगा, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार को कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल भारतीय पहलवान विनेश फोगट का सामना यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से होगा. प्रतियोगिता में विनेश ने तीन जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई है.

Vinesh Phogat Final Match Time at Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार को कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल भारतीय पहलवान विनेश फोगट का सामना यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से होगा. प्रतियोगिता में विनेश ने तीन जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई है. 29 वर्षीय पहलवान ने पहले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त और टोक्यो 2020 चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया. इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की पूर्व यूरोपीय चैंपियन ओक्साना लिवाच को हराया. वहीं सेमीफाइनल में क्यूबा की मौजूदा पैन अमेरिकी खेलों की चैंपियन युस्नेलिस गुज़मान को हराया. यह भी पढ़ें: Bajrang Punia on Vinesh Phogat: विषम परिस्थितियों में लड़कर विनेश ने किया अच्छा प्रदर्शन, बधाई की हकदार- बजरंग पुनिया

बता दें की विनेश फोगट तीन बार कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता हैं. विनेश ने 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन चोट के कारण 2023 एशियाई खेलों से बाहर हो गई. वह दो बार विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता भी हैं, लेकिन उनके दोनों पदक महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में आए हैं. ऐसे में 50 किग्रा स्पर्धा को जीतकर विनेश एक बड़ा रिकॉर्ड बनान चाएंगी. इसके साथ विनेश भारत को पेरिस ओलिंपिक में पहला गोल्ड भी दिलाना चाएंगी। पुरे भारत की नजर अब विनेश के ऊपर बनी हुई हैं.

कितने बजे शुरू होगा विनेश फोगट और सारा हिल्डेब्रांट के बीच फाइनल मैच

पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं की 50 किग्रा स्वर्ण पदक मैच 8 अगस्त गुरुवार को सुबह 12:30 भारतीय समय अनुसार पर शुरू होगा.

कहाँ से देख सकेंगे लाइव मैच

बता दें की ओलंपिक 2024 का आधिकारिक प्रसारण स्पोर्ट्स18 और डीडी स्पोर्ट्स के पास है. ऐसे में आप यहां से इस मैच को देख सकते हैं. इसके अलावा जियोसिनेमा पर फैंस इसकी लाइव स्ट्रीमिंग बिल्कुल 'फ्री' में देख सकेंगे.

Share Now

\