Vinesh Phogat Disqualification: गीता फोगाट ने की विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने की मांग, अमेरिकी रेसलर ने भी किया सपोर्ट

इसके अलावा, गीता फोगाट ने 'एक्स' पर विनेश की तारीफ भी की. उन्होंने पोस्ट में कहा, "विनेश फोगाट आप हमारी गोल्डन गर्ल हैं. आपने जो किया है वह इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. जिंदगी एक संघर्ष है और उस संघर्ष का नाम विनेश है. एक पल आप ओलंपिक के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच देती हैं, और अगले ही पल में दुर्भाग्यपूर्ण सब कुछ हाथ से चला जाता है."

Vinesh Phogat (Photo: X)

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक के 50 किग्रा भारवर्ग फ्रीस्टाइल कैटेगरी से विनेश फोगाट के डिसक्वालिफिकेशन के बाद उनकी चचेरी बहन गीता और बबीता फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है. गीता फोगाट ने विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग की है. विनेश ने मंगलवार को अपने तीन बाउट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था. लेकिन, फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले, 50 किलोग्राम की अधिकतम सीमा से अधिक वजन होने के कारण विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

विनेश की चचेरी बहन गीता फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर विनेश को सिल्वर मेडल देने की मांग की. अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बरोज भी विनेश के समर्थन में सामने आए हैं. उन्होंने विनेश को सिल्वर मेडल देने के साथ यूडब्यूडब्लू के नियमों में बदलाव की भी मांग की. Vinesh Phogat Disqualification: विनेश फोगट को अयोग्य ठहराये जाने के बारे में आपको जो कुछ भी जानना चाहिए

इसके अलावा, गीता फोगाट ने 'एक्स' पर विनेश की तारीफ भी की. उन्होंने पोस्ट में कहा, "विनेश फोगाट आप हमारी गोल्डन गर्ल हैं. आपने जो किया है वह इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. जिंदगी एक संघर्ष है और उस संघर्ष का नाम विनेश है. एक पल आप ओलंपिक के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच देती हैं, और अगले ही पल में दुर्भाग्यपूर्ण सब कुछ हाथ से चला जाता है."

"इस वक्त जो तकलीफ आप महसूस कर रही होंगी, उसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. हर सच्चे हिंदुस्तानी की आज आंखें नम हैं."

विनेश की दूसरी चचेरी बहन बबीता फोगाट ने भी 'एक्स' पर पोस्ट किया, "हर खिलाड़ी का ओलंपिक में पदक जीतना सपना होता है. आपका फाइनल में अयोग्य घोषित किया जाना, फोगाट परिवार के लिए निजी तौर पर, एवं देश के लिए सामान्य तौर पर बेहद निराशाजनक खबर है. परंतु आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप एक मजबूत और हार न मानने वाली खिलाड़ी हैं. आपने अब तक बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और आगे भी करेंगी. पूरा देश आपके साथ है. जय हिंद."

Share Now

\