टोक्यो, 29 जुलाई : भारत के सुपर हेवीवेट मुक्केबाज सतीश कुमार प्लस 91 किलोग्राम भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में गुरुवार को जमैका के रिकाडरे ब्राउन को हराकर यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. क्वार्टर फाइनल में सतीश का मुकाबला रविवार को उज्बेकिस्तान के मौजूदा विश्व चैंपियन बाखूदीर जालोलोव से होगा. सतीश ने प्लस 91 किलोग्राम भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में ब्राउन को 4-1 से हराया. 32 साल की उम्र में ओलंपिक में पदार्पण करते हुए सतीश ने रायोगोकू कोकूगिकान एरेना में स्प्लिट डिसिजन के फैसले के साथ ये सुपर हैवीवेट मुकाबला अपने नाम किया.
शुरूआती दौर में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जहां ब्राउन ने आक्रमण से बचने के लिए लगातार भारतीय मुक्केबाज से दूरी बनाने की कोशिश की. दूसरी ओर सतीश जमैका के मुक्केबाज के मुक्कों से बचने में सफल रहे. यह भारतीय अपने बेहतर खेल की बदौलत स8%E0%A5%87+%E0%A4%AD%E0%A4%BF%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%87 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsports%2Ftokyo-olympics-2020-super-heavyweight-satish-reaches-quarter-finals-will-take-on-the-world-champion-960241.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">