Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतने पर बजरंग पुनिया पर इनामो की बारिश, हरियाणा सरकार देगी 2.5 करोड़ रुपए और गवर्नमेंट जॉब
ब्रांज मेडल विजेता बजरंग पुनिया (Photo Credits Twitter)

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में एक और मेडल आ गया है. पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia)  ने कजाकस्तान के पहलवान को शिकस्त देते हुए ब्रांज मेडल अपने नाम कर लिया है. इस तरह भारत के झोली में चौथा ब्रांज मेडल और कुल छठा पदक डाला है. टोक्यो ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने को लेकर जहां पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है. वहीं भारत लौटने से पहले बजरंग पुनिया पर इनामों के बारिश होने लगी हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने जहां इस जीत पर पुनिया की तारीफ की. वहीं खट्टर ने बजरंग पुनिया पर इनामों की घोषणा करते हुए सरकारी नौकरी देने का ऐलान लिया हैं.

सीएम खट्टर ने कहा कि बजरंग पुनिया ने बहुत अच्छे तरीके से खेला है और कांस्य पदक जीता है.  भारत के 2 रजत और 4 कांस्य लेकर कुल 6 पदक हो चुके हैं. इसमे हरियाणा का योगदान सर्वाधिक है. हमें अभी और भी मेडल मिलने की उम्मीद है. वहीं आगे मुख्यमंत्री  खट्टर ने कहा कि पुनिया को 2.5 करोड़ की राशि नकद दी जाएगी साथ ही सरकारी नौकरी मिलेगी और एक प्लाट भी उन्हें 50% के कंसेशनन पर मिलेगा. वे झज्जर के खुड्डन गांव के रहने वाले हैं. वहां एक इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा. यह भी पढ़े: Tokyo Olympics 2020: बजरंग पुनिया ने कजाकिस्तान के पहलवान को दी शिकस्त, देश को मिला चौथा कांस्य पदक

बता दें कि बजरंग ने राउंड आफ-8 मुकाबले में किर्गिस्तान के इरनाजार अकामातालीव को हराया था. इसके बाद वह क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा घियासी के खिलाफ विजयी रहे थे लेकिन सेमीफाइनल में वह अजरबैजान के हाजी अलीयेव के हाथों बुरी तरह हार गए थे. अब टोक्यो में भारत के कुल छह पदक हो गए हैं. यह लंदन ओलंपिक के बराबर है जहां भारत ने दो रजत और चार कांस्य जीते थे. भारत के खाते मे अभी भी एक पदक आ सकता है.  भाला फेंक में नीरज चोपड़ा से पदक की उम्मीद है. (इनपुट एजेंसी के साथ)