टोक्यो, 5 अगस्त: भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) को टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) के फाइनल मुकाबले में रसियन ओलंपिक कमिटी के पहलवान जावुर युगुऐव के सामने शिकस्त झेलनी पड़ी है. जावुर युगुऐव ने रवि कुमार को इस रोमांचक मुकाबले में 7-4 से शिकस्त दी है. इस हार के बावजूद रवि टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक लाने में कामयाब हुए हैं. इससे पहले रवि कुमार ने सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के पहलवान सनायेव नुरिस्लाम को शिकस्त दी थी.
बता दें रवि कुमार दहिया से पहले भारत (India) के लिए रेसलिंग में सुशील कुमार (Sushil Kumar) (2008, 2012), योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) (2012) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) (2016) पदक जीत चुके हैं. सुशील कुमार ने लंदन ओलंपिक 2012 में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि साक्षी और योगेश्वर के नाम कांस्य पदक हैं.
Ravi Kumar Dahiya gave it his all but couldn't get the better of #ROC's Zavur Uguev. He loses the final bout 4-7.
But he has won the #SILVER medal for #IND 🙌#Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 5, 2021
रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में सात प्वाइंट से पिछड़कर भी हार नहीं मानी और बेहतरीन प्रर्दशन करते हुए मैच का परिणाम अपने पक्ष में किया था. आखिर में कजाकिस्तान के पहलवान को दांव लगाकर भारतीय पहलवान रवि दहिया ने मैच में सीधी जीत हासिल कर ली, जबकि इससे पहले रवि दहिया ने दोनों मुकाबले तकनीकी दक्षता के आधार पर जीते थे.
रवि कुमार ने क्वार्टर फाइनल के पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13-2 से हराने के बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हराया था. चौथे वरीयता इस भारतीय पहलवान ने टिगरेरोस उरबानो के खिलाफ मुकाबले में लगातार विरोधी खिलाड़ी उसके दायें पैर पर हमला किया और पहले पीरियड में 'टेक-डाउन' से अंक गंवाने के बाद पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा था.