Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलिंपिक में भारत के मेडल का खुला खाता, वेटलिफ्टिंग में Mirabai Chanu ने सिल्वर जीत रचा अनोखा इतिहास

चीन के होउ झिहुई ने 210 किग्रा का नया ओलंपिक रिकॉर्ड स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 94 किग्रा और 116 किग्रा के साथ स्नैच में भी रिकॉर्ड बनाया. इंडोनेशिया की विंडी केंटिका आयशा ने कुल 194 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया. ओलंपिक में रजत पदक के साथ मीराबाई ने अब राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई चैंपियनशिप और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीते हैं,

मीराबाई चानू (Photo Credits: Twitter)

टोक्यो: भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने टोक्यो इंटरनेशनल फोरम (Tokyo International Forum) में महिलाओं की 49 किग्रा भारोत्तोलन (Weightlifting) में ऐतिहासिक रजत पदक (Silver Medal) हासिल किया है. इस सफलता पर देश से उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है. दुनिया में तीसरे स्थान की वेटलिफ्टर मीराबाई ने स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा के साथ कुल 202 किग्रा भार उठाया.  2000 सिडनी ओलंपिक (Sydney Olympics 2000) में कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari) के 69 किग्रा वर्ग में कांस्य (Bronze) के बाद यह खेल में भारत का दूसरा पदक है. Tokyo Olympics 2020: Mirabai Chanu ने पहले ही दिन जीत सिल्वर मेडल, PM मोदी ने शानदार उपलब्धि पर किया ये ट्वीट

चीन के होउ झिहुई ने 210 किग्रा का नया ओलंपिक रिकॉर्ड स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 94 किग्रा और 116 किग्रा के साथ स्नैच में भी रिकॉर्ड बनाया. इंडोनेशिया की विंडी केंटिका आयशा ने कुल 194 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया. ओलंपिक में रजत पदक के साथ मीराबाई ने अब राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई चैंपियनशिप और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीते है.

मीराबाई ने स्नैच के अपने पहले प्रयास में 84 किग्रा भार उठाकर शुरूआत की. उसने अपने दूसरे प्रयास में 87 किग्रा भार उठाकर बेहतर प्रदर्शन किया. अंतिम प्रयास में, वह 89 किग्रा नहीं उठा सकी. लेकिन उसका दूसरा प्रयास, स्नैच में उसका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ भी, झिहुई के पीछे दूसरे स्थान पर रहने के लिए काफी अच्छा था.

इस स्पर्धा के प्रबल दावेदार झिहुई ने पहले प्रयास में 88 किग्रा भार उठाया और उसके बाद 92 किग्रा का ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया. उसने स्नैच के अंतिम प्रयास में 94 किग्रा के साथ अपना ही अंक बेहतर किया.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "इससे सुखद शुरूआत के लिए आशा नहीं की जा सकती थी. भारत उत्साहित है. मीराबाई का शानदार प्रदर्शन. भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है." इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी मीराबाई को बधाई दी है.

क्लीन एंड जर्क में मीराबाई ने पहले प्रयास में 110 किग्रा और दूसरे प्रयास में 115 किग्रा भार उठाया. हालांकि वह अंतिम प्रयास में 117 किग्रा नहीं उठा सकी, लेकिन वह ओलंपिक में रजत पदक की पुष्टि करने में सफल रही.

26 वर्षीय मीराबाई को ओलंपिक में भारत के लिए पदक की संभावना के रूप में माना गया था, जो शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के कारण एक साल की देरी के बाद शुरू हुआ. ओलंपिक की अगुवाई में, मीराबाई ने इस साल अप्रैल में ताशकंद में एशियाई चैंपियनशिप में 205 किग्रा के कांस्य पदक शो में क्लीन एंड जर्क (119 किग्रा) में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

मीराबाई ने अब एक सफर पूरा कर लिया है, जो 2016 के रियो ओलंपिक में निराशा से शुरू हुआ था. 48 किग्रा वर्ग में ओलंपिक में उनका पदार्पण एक हॉरर शो था, जो क्लीन एंड जर्क के तीनों प्रयासों में उठाने में असमर्थ था. प्रभाव इतना कठिन था कि मीराबाई को रियो की घटनाओं पर काबू पाने के लिए एक खेल मनोवैज्ञानिक की मदद लेनी पड़ी.

रियो से पांच साल, मानसिक रूप से मजबूत और अनुभव में समृद्ध, मीराबाई ने ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला और कुल मिलाकर पांचवीं व्यक्ति बनकर टोक्यो में टर्नअराउंड पूरा किया.

उनके गले में रजत पदक और नकाब के पीछे की मुस्कान ने टोक्यो में खुशी के साथ रियो के दर्द को मिटाते हुए, एक बदलाव के पूरा होने का संकेत दिया. मीराबाई की इस सफलता पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है.

चानू के पदक जीतते ही राष्ट्रपति ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, "भारोत्तोलन में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पदक तालिका की शुरूआत करने के लिए मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई."

Share Now

\