Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम के शेड्यूल का ऐलान
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का सफर 24 जुलाई को शुरू होगा. मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें मेजबान जापान की टीम भी शामिल है.
Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय हॉकी टीम Indian Hockey Team) का सफर 24 जुलाई को शुरू होगा. मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें मेजबान जापान की टीम भी शामिल है. भारत के साथ ग्रुप-ए में अर्जेंटीना, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और स्पेन की टीम शामिल है. भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से 24 जुलाई को होगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 6 बजे से खेला जाएगा. वहीं, लोकल टाइम यानी जापान का समय उस समय 10 बजे होगा.
दूसरे लीग मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. ये मुकाबला 25 जुलाई को खेला जाएगा. हालांकि, ये मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि ग्रुप ए में ऐसी कोई टीम नहीं है, जिसने एक बार से ज्यादा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता हो. ऐसे में भारत के पास आगे बढ़ने का मौका होगा. यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: खेलों का महाकुंभ है ओलंपिक, जानें इससे जुड़े रोमांचक और मजेदार किस्से
तीसरे मैच में स्पेन से होगी भिड़ंत
भारतीय हॉकी टीम को अपने तीसरे लीग मैच में स्पेन से भिड़ना है. यह मैच 27 जुलाई को भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 6 बजे से आयोजित होगा. वहीं, चौथे लीग मैच में अर्जेंटीना की टीम से भारत को भिड़ना है. ये मैच भारत के समय के हिसाब से सुबह 6 बजे से 29 जुलाई को खेला जाएगा. आखिरी लीग मैच में भारत को मेजबान जापान की टीम से खेलना है। ये मुकाबला 30 जुलाई को भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.
देखें ट्वीट-
टोक्यो ओलंपिक में हॉकी इंडिया का शेड्यूल
1) 24 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ सुबह साढ़े 6 बजे से
2) 25 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोपहर 3 बजे से
3) 27 जुलाई को स्पेन के खिलाफ सुबह साढ़े 6 बजे से
4) 29 जुलाई को अर्जेंटीना के खिलाफ सुबह 6 बजे से
5) 30 जुलाई को जापान के खिलाफ दोपहर 3 बजे से
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: उत्साह से लबरेज रेस वॉकिंग की दुनिया में देश को नई पहचान दिलाएंगी प्रियंका गोस्वामी
1 अगस्त से शुरू होंगे क्वार्टर फाइनल्स मैच
टोक्यो ओलंपिक पुरुष हॉकी टीमों के क्वार्टर फाइनल्स मैच 1 अगस्त को खेले जाएंगे, जबकि 3 अगस्त को सेमीफाइनल मैच आयोजित होंगे. इसके अलावा 5 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला होगा. इसी दिन गोल्ड मेडल के लिए महामुकाबला होगा.