टोक्यो, 29 जुलाई: टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) में भारत के लिए बुधवार का दिन मिला जुला रहा, लेकिन गुरुवार यानी आज के दिन की शुरुआत शानदार हुई है. देश के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम, बैडमिंटन और तीरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत में अतनु दास (Atanu Das) से मेडल की उम्मीदें जगी हैं. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज उम्दा प्रदर्शन करते हुए रियो ओलंपिक (Rio Olympic) की चैंपियन अर्जेंटीना (Argentina) को 3-1 से शिकस्त दी.
देश के लिए वरुण कुमार, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया. ओलिंपिक 2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की यह तीसरे जीत है. भारतीय टीम ने ये तीनों जीत क्रमशः अर्जेंटीना, स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की है.
Now, that's how we start our day. 🇮🇳
Our third win of #Tokyo2020 and with that, we are guaranteed a top-two finish in Pool A. 💪#INDvARG #IndiaKaGame #HaiTayyar #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/dIJEpYZxbc
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 29, 2021
हॉकी के अलावा देश को बैडमिंटन (Badminton) स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) से भी मेडल की उम्मीदें जगी हैं. सिंधु ने अंतिम 16 के मुकाबले में डेनमार्क (Denmark) की मिया ब्लिचफेल्ट (Mia Blichfeldt) को 2-0 से शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही वह अंतिम 8 में पहुंच गई हैं. उन्होंने ब्लिचफेल्ट को पहले राउंड में 21-15 और दूसरे राउंड में 21-13 से हराया.
.@Pvsindhu1 wins the match against #DEN Mia Blichfeldt with a score of 21-15, 21-13
With this, Sindhu advances to quarter-final
Wishing her all the best for the future matches! 🔥🔥🔥#Badminton#Tokyo2020 #Cheer4India#SmashForTheGlory pic.twitter.com/pTxnkKxcGv
— SAIMedia (@Media_SAI) July 29, 2021
इसके अलावा तीरंदाजी (Archery) में अतनु दास (Atanu Das) मेडल जीतने के काफी करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना ली है. दास ने अंतिम 16 के मुकाबले में कोरियाई दिग्गज तीरंदाज जिन्येक ओह को शिकस्त दी है.
🇮🇳 Recurve archer @ArcherAtanu
wins against 3rd ranked Oh Jinhyek of South Korea in a 6-5 thriller to qualify for the next round.
Stay tuned for more updates!#Archery #Olympics #Cheer4India pic.twitter.com/IUSbhc7Wb6
— SAIMedia (@Media_SAI) July 29, 2021
अतनु दास ने कोरियाई तीरंदाज को 6-5 से हराया है. बता दें ये मुकाबला शूटआउट तक पहुंचा था जिसमें जिन्येक ओह ने 9 और अतनु ने 10 का स्कोर किया.