Tokyo Olympics 2020: भारत को मिली पहली जीत, आयरलैंड को 1-0 से हराया
भारतीय महिला हॉकी टीम (Photo Credits: PTI)

टोक्यो, 30 जुलाई : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत की महिला हॉकी टीम को लगातार तीन हार के बाद पहली जीत नसीब हुई है. उसने शुक्रवार को अपने चौथे ग्रुप मैच में आयरलैंड को 1-0 से हरा दिया है. ओई हॉकी स्टेडियम नॉर्थ पिच पर खेले गए इस मुकाबले में मैच का एकमात्र गोल 57वें मिनट में नवनीत कौर ने किया. यह एक फील्ड गोल था, जिसने भारत को तीन हार के बाद टोक्यों में खुशी मनाने का मौका दिया.

वैसे यह मैच भारतीय अग्रिम पंक्ति खासकर पेनाल्टी कार्नर विशेषज्ञों के लिए बेहद निराशाजनक रहा क्योंकि 14 पेनाल्टी कार्नर मिलने के बावजूद भारत उसे एक भी गोल में कन्वर्ट नहीं कर सका. आयरिश टीम को बदले में तीन पीसी मिले लेकिन वह भी गोल नहीं कर सकी. अब भारत को अपना अंतिम ग्रुप मैच दक्षिण अफ्रीका से खेलना है. भारतीय टीम वैसे नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है. यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics 2020: भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को 1-0 से दी शिकस्त

भारत के ग्रुप-ए में चार मैचों से तीन अंक हैं और वह अपने ग्रुप में शामिल छह टीमें के बीच पांचवें स्थान पर है. दूसरी ओर, भारत की पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है और आज ही वह जापान के साथ अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलेगी.