Tokyo Olympics 2020: गोल्ड मेडल के लिए गुरुवार को Zavur Uguev से भिड़ेंगे रवि कुमार दहिया
रवि कुमार दहिया (Photo Credits: Instagram)

टोक्यो, 4 अगस्त: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में देश के लिए रेसलिंग में अबतक शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) कल दोपहर में स्वर्ण पदक (Gold Medal) के लिए दो बार के विश्व चैंपियन जावुर उगुएव (Zavur Uguev) से भिड़ेंगे.