टोक्यो: भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) ने यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी इवेंट के दूसरे राउंड में अमेरिका की जेनिफर फर्नाडेज मुचिनो (Jennifer Mucino-Fernandez) को हरा दिया है. दीपिका ने भुटान की करमा को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. दीपिका ने करमा को एकतरफा अंदाज में 6-0 से हराया और राउंड-16 में जगह पक्की कर ली थी. उन्होंने दूसरे राउंड में भी अपना यह प्रदर्शन बरकरार रखा और जेनिफर को 6-4 से हराया. तीरंदाजी: दीपिका कुमारी ने टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट में जीता सिल्वर मेडल
दीपिका ने राउंड-16 में पहला सेट गंवाया लेकिन फिर जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट अपने नाम किए. चौथे सेट में दीपिका एक बार फिर पिछड़ गईं लेकिन पांचवां और निर्णायक सेट अपने नाम कर उन्होंने यह बाधा भी पार कर ली और पदक की ओर एक और कदम बढ़ा दिया.
#TokyoOlympics: Archer Deepika Kumari beats USA's Jennifer Mucino-Fernandez in women's individual 1/16 Eliminations. pic.twitter.com/s3VvwGcSXU
— ANI (@ANI) July 28, 2021
दीपिका से पहले भारत के पुरुष तीरंदाजों तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव ने भी पहले दौर का मुकाबला जीत दूसरे राउंड में जगह बनाई थी. लेकिन इन दोनों तीरंदाजों को राउंड-16 में हार का सामना करना पड़ा था.
पुरुष तीरंदाजों के विफल रहने के बाद दीपिका पर पदक की उम्मीद बरकरार रखने की जिम्मेदारी थी जिसे उन्होंने राउंड-16 में बखूबी निभाया.