Rohit Sharma On Jasprit Bumrah: कप्तान रोहित शर्मा की इस बयान से मचा तहलका, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कही बड़ी बात, जानें
'बुमराह पिछले आठ महीने से टीम में नहीं हैं. मैं उन्हें मिस करता हूं, लेकिन अब इसकी आदत हो गई है. अब वह उपलब्ध नहीं है, इसलिए उसके बारे में नहीं सोच सकता. मेरे हिसाब से सिराज, शमी, शार्दुल ने अच्छी गेंदबाजी की है. हमारे पास उमरान और उनादकट भी हैं. रोहित के बयानों से साफ है कि बुमराह की गैरमौजूदगी से टीम इंडिया को नुकसान तो हो रहा है, लेकिन वह योजना को आगे भी बढ़ा रहे हैं.
![Rohit Sharma On Jasprit Bumrah: कप्तान रोहित शर्मा की इस बयान से मचा तहलका, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कही बड़ी बात, जानें](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/02/170.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को विशाखापत्तनम में खेला गया.ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी है, भारत द्वारा दिए गए 118 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रलियाई सलामी जोड़ी ने 11 ओवर में ही ताबरतोड़ बल्लेबाजी के बदौलत पर कर लिया है इसमें मिशेल मार्श ने 66 और ट्रैविस हेड ने 51 रन की पारी खेली है. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के वजह से तीन मैचो की सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी है. अब इसका आखिरी मैच एक निर्णायक मुकाबला होगा. भारत का कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सका. इस मैच में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा. यह भी पढ़ें: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हम लगातार स्टार्क की गेंदबाजी के दबाव में आ रहे हैं
गेंदबाजों को भी निराशा लगी हाथ
दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया. उनके खराब प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया ने केवल 11 ओवरों में मैच समाप्त कर दिया. पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की नींद उड़ा दी थी. लेकिन दूसरे वनडे में वे पूरी तरह विफल रहे. इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे. इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन देखकर सभी को जसप्रीत बुमराह की कमी खली. एक जमाने में भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह से बुमराह पर निर्भर थी. बुमराह चोट के कारण अभी काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट उनके बिना आगे की योजना पर विचार कर रहे हैं. इसी बीच रोहित शर्मा ने बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?
दूसरे वनडे के बाद रोहित ने कहा कि टीम को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने की आदत हो गई है. उन्होंने कहा, 'बुमराह पिछले आठ महीने से टीम में नहीं हैं. मैं उन्हें मिस करता हूं, लेकिन अब इसकी आदत हो गई है. अब वह उपलब्ध नहीं है, इसलिए उसके बारे में नहीं सोच सकता. मेरे हिसाब से सिराज, शमी, शार्दुल ने अच्छी गेंदबाजी की है. हमारे पास उमरान और उनादकट भी हैं. रोहित के बयानों से साफ है कि बुमराह की गैरमौजूदगी से टीम इंडिया को नुकसान तो हो रहा है, लेकिन वह योजना को आगे भी बढ़ा रहे हैं.