एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में तीन तेज स्पेशलिस्ट गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है और रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई स्पीनर है , जिसमे सबकी निगाहे ये तीन गेंदबाजो पर रहेगी रवि विश्नोई, आवेश खान और भुनेश्वर कुमार. भुनेश्वर कुमार तो अनुभवी गेंदवाज है लेकिन रवि और आवेश बड़े मुकाबलों के लिए नए है. लेकिन काबिलियत ऐसी है कि गेम कभी भी पलट सकते है.
रवि विश्नोई
बिश्नोई अभी महज 21 साल के हैं और साल 2019 में उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था. महज 2 साल के अंदर वो टीम इंडिया तक पहुंच गए जो कि उनकी काबिलियत को दर्शाता है. दरअसल बिश्नोई की सफलता का राज उनकी डॉट बॉल्स है जो वो हर टी20 मैच में ज्यादा से ज्यादा डालने की कोशिश करते हैं, वो टी20 मैच में कभी विकेट के लिए नहीं जाते. उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ डॉट गेंद फेंक दबाव बनाना होता है और इसी फॉर्मूले से विकेट भी मिलते हैं. और ये सबके लिए खतरनाक साबित होंगे
अवेश खान
अवेश खान एशिया कप के लिए भारतीय टीम में एक युबा गेंदबाज के तौर पर किया गया है. और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियो के स्थान पर उनका चयन बहस का विषय बन गया है, जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देखा जाये तो वह प्रदर्शन से किसी को लुभाने में विफल रहे थे, लेकिन इसके बावजूद, अवेश खान की गति कुछ ऐसी है जो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आश्चर्यचकित कर सकती है जिन्होंने पहले उनका सामना नहीं किया है.
अर्शदीप सिंह
इन्होने आईपीएल 2022 के बाद से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है और इसके बाद कई द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के लिए चुना गया. आईपीएल 2022 में डेथ ओवरों में अर्शदीप की खतरनाक गेंदबाजी ने उन्हें 14 मैचों में सिर्फ 10 विकेट हासिल करने के बावजूद पिछले साल की तुलना में इस सीजन में अपनी इकॉनमी में सुधार की. वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ भी हासिल की थी , जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए थे. उनके गेंदबाजी बार सबकी नजरे और उम्मीदे टिकी रहेगी.