Who Is Unnati Hooda? कौन हैं उन्नति हुड्डा? जानिए 17 वर्षीय बैडमिंटन स्टार के बारे में जिसने चाइना ओपन 2025 में पीवी सिंधु को राउंड ऑफ 16 में हराया

चाइना ओपन 2025 के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में जब 17 वर्षीय उन्नति हुड्डा(Unnati Hooda) ने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु(PV Sindhu) को हराया, तो बैडमिंटन प्रशंसकों के मन में यह सवाल ज़रूर उठा होगा. आखिर ये उन्नति हुड्डा हैं कौन? इस रोमांचक मुकाबले में उन्नति ने सिंधु को 21-16, 19-21 और 21-13 से मात दी और टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Unnati Hooda (Photo credit: X @BAIMedia)

China Open 2025: चाइना ओपन 2025 के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में जब 17 वर्षीय उन्नति हुड्डा(Unnati Hooda) ने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु(PV Sindhu) को हराया, तो बैडमिंटन प्रशंसकों के मन में यह सवाल ज़रूर उठा होगा. आखिर ये उन्नति हुड्डा हैं कौन? इस रोमांचक मुकाबले में उन्नति ने सिंधु को 21-16, 19-21 और 21-13 से मात दी और टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस जीत के साथ बैडमिंटन की दुनिया में एक नए सितारे का उदय हुआ है और उन्नति अब सिर्फ चाइना ओपन में ही नहीं, बल्कि आने वाले टूर्नामेंट्स में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने के लिए तैयार हैं. विंबलडन में इगा स्वियातेक की शानदार जीत, समसोनोवा को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारतीय बैडमिंटन के वर्तमान और भविष्य के बीच हुए इस मुकाबले में भविष्य ने बाज़ी मारी. हैरानी की बात यह है कि उन्नति हुड्डा पीवी सिंधु को अपना आदर्श मानती हैं, इसलिए यह जीत उनके लिए खास मायने रखती है. इस ऐतिहासिक जीत के साथ उन्नति हुड्डा बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 इवेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली केवल चौथी भारतीय महिला एकल खिलाड़ी बन गई हैं. साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और सात्विक-चिराग जैसी हस्तियों के बाद अब उन्नति भी इस सुनहरे सफर पर निकल चुकी हैं.

उन्नति हुड्डा के जीवन और उपलब्धियों परएक नजर 

सिर्फ 17 साल की उम्र में उन्नति हुड्डा ने यह दिखा दिया है कि वे भारतीय बैडमिंटन का भविष्य हैं. पीवी सिंधु पर मिली इस ऐतिहासिक जीत से उनका आत्मविश्वास निश्चित तौर पर और बढ़ेगा.अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से होगा, जिसे लेकर उत्साह चरम पर है.

Share Now

\