Who Is Unnati Hooda? कौन हैं उन्नति हुड्डा? जानिए 17 वर्षीय बैडमिंटन स्टार के बारे में जिसने चाइना ओपन 2025 में पीवी सिंधु को राउंड ऑफ 16 में हराया
चाइना ओपन 2025 के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में जब 17 वर्षीय उन्नति हुड्डा(Unnati Hooda) ने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु(PV Sindhu) को हराया, तो बैडमिंटन प्रशंसकों के मन में यह सवाल ज़रूर उठा होगा. आखिर ये उन्नति हुड्डा हैं कौन? इस रोमांचक मुकाबले में उन्नति ने सिंधु को 21-16, 19-21 और 21-13 से मात दी और टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
China Open 2025: चाइना ओपन 2025 के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में जब 17 वर्षीय उन्नति हुड्डा(Unnati Hooda) ने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु(PV Sindhu) को हराया, तो बैडमिंटन प्रशंसकों के मन में यह सवाल ज़रूर उठा होगा. आखिर ये उन्नति हुड्डा हैं कौन? इस रोमांचक मुकाबले में उन्नति ने सिंधु को 21-16, 19-21 और 21-13 से मात दी और टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस जीत के साथ बैडमिंटन की दुनिया में एक नए सितारे का उदय हुआ है और उन्नति अब सिर्फ चाइना ओपन में ही नहीं, बल्कि आने वाले टूर्नामेंट्स में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने के लिए तैयार हैं. विंबलडन में इगा स्वियातेक की शानदार जीत, समसोनोवा को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारतीय बैडमिंटन के वर्तमान और भविष्य के बीच हुए इस मुकाबले में भविष्य ने बाज़ी मारी. हैरानी की बात यह है कि उन्नति हुड्डा पीवी सिंधु को अपना आदर्श मानती हैं, इसलिए यह जीत उनके लिए खास मायने रखती है. इस ऐतिहासिक जीत के साथ उन्नति हुड्डा बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 इवेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली केवल चौथी भारतीय महिला एकल खिलाड़ी बन गई हैं. साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और सात्विक-चिराग जैसी हस्तियों के बाद अब उन्नति भी इस सुनहरे सफर पर निकल चुकी हैं.
उन्नति हुड्डा के जीवन और उपलब्धियों परएक नजर
- उन्नति हुड्डा का जन्म 20 सितंबर 2007 को हरियाणा के रोहतक जिले के चमारिया गांव में हुआ था.
- उन्होंने महज आठ साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया.
- हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उनके पिता ने बताया कि जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं जीतने के बाद उन्होंने महसूस किया कि उन्नति इस खेल में आगे जा सकती हैं.
- 2018 में उन्होंने अंडर-13 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता और दो साल बाद अंडर-15 स्तर पर राष्ट्रीय चैंपियन बनीं.
- 2022 में उन्नति ने सिर्फ 14 साल की उम्र में ओडिशा ओपन जीतकर सबसे कम उम्र की भारतीय बनीं जिन्होंने कोई सुपर 100 इवेंट जीता.
- उसी साल उन्होंने हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता.
- 2023 में उन्होंने अबू धाबी मास्टर्स में सिंगल्स खिताब अपने नाम किया, जो उनका दूसरा सीनियर खिताब था।.
- पढ़ाई के साथ खेल में संतुलन बनाते हुए, उन्होंने इस साल 12वीं की परीक्षा में 93% अंक हासिल किए.
- ओडिशा ओपन जीतने के बाद उनकी रैंकिंग 418 से सुधरकर 217 हो गई.
- वर्तमान में उन्नति बीडब्ल्यूएफ की महिला एकल रैंकिंग में 35वें स्थान पर हैं.
सिर्फ 17 साल की उम्र में उन्नति हुड्डा ने यह दिखा दिया है कि वे भारतीय बैडमिंटन का भविष्य हैं. पीवी सिंधु पर मिली इस ऐतिहासिक जीत से उनका आत्मविश्वास निश्चित तौर पर और बढ़ेगा.अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से होगा, जिसे लेकर उत्साह चरम पर है.