टेनिस : स्वितोलीना पहुंची इटली ओपन के सेमीफाइनल में

स्वितोलीना का सामना अब सेमीफाइनल में डेनमार्क की कैरोलीना वोजनियाकी और एस्टोनिया की एनेट कोंटावेट में से किसी एक खिलाड़ी से हेगा.

Elina Svitolina (Photo Credits: Facebook)

रोम : यूक्रेन की टेनिस खिलाड़ी एलीना स्वितोलीना ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए इटली ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.  महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्वितोलीना ने जर्मनी की एंजेलीक केर्बर को मात दी।.

वर्ल्ड नम्बर-4 स्वितोलीना ने एक घंटे और 26 मिनट के भीतर पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 केर्बर को 6-4, 6-4 सीधे सेटों से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा.

स्वितोलीना का सामना अब सेमीफाइनल में डेनमार्क की कैरोलीना वोजनियाकी और एस्टोनिया की एनेट कोंटावेट में से किसी एक खिलाड़ी से हेगा.

Share Now

\