एटीपी रैंकिंग: फेडरर की शानदार वापसी, नडाल को हुआ एक स्थान का नुक्सान
राफेल नडाल, रोजर फेडरर, (Photo Credits: PTI )

मेड्रिड: छह सप्ताह से शीर्ष पर कायम रहे स्पेन के राफेल नडाल ने मेड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार के चलते सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान गंवा दिया और अब स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर इस स्थान पर पहुंच गए हैं. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, नडाल को मेड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को आस्ट्रिया के डोमिनीक थीम के हाथों 5-7, 3-6 से मात खानी पड़ी थी.  इस हार के साथ नडाल का मेड्रिड ओपन के रूप में छठा खिताब जीतने और क्ले कोर्ट पर लगातार 50 मैच जीतने का सपना टूट गया था.

31 साल के नडाल को ताजा रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ, जिसके चलते उन्होंने अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है. नडाल के 7950 अंक हैं जबकि 36 साल के फेडरर के 8670 अंक हो गए हैं और वह एक स्थान ऊपर उठकर शीर्ष पर पहुंच गए हैं.

पहली बार मेड्रिड ओपन का खिताब जीतने वाले जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है. वहीं ज्वेरेव के हाथों फाइनल में हारने वाले थीम एक स्थान नीचे गिरकर आठवें स्थान पर खिसक गए हैं.

बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव चौथे, क्रोएशिया के मारिन सिलिच पांचवें और अजेर्टीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो छठे स्थान पर बरकरार हैं.

दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि अमेरिका के जॉन इसनेर नौवें और बेल्जियम के डेविड गोफिन 10वें स्थान पर कायम हैं.

ताजा रैंकिंग के सर्बिया के नोवाक जोकोविक को छह स्थानों का नुकसान हुआ है और वह 18वें नंबर पर लुढ़क गए हैं.  स्पेन के राबर्टो बतिस्ता अगुट और अमेरिका के सैम क्वेरी एक-एक स्थान ऊपर चढ़कर क्रमश: 13वें और 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं.