बला की खुबसूरत है  US Open 2019 जीतने वाली 19 वर्षीय टेनिस स्टार बियांका एंड्रेस्कू, देखें हॉट अवतार
बियांका एंड्रेस्कू (Photo Credits: IANS)

US Open 2019: कनाडा की 19 वर्षीय टेनिस स्टार किशोरी बियांका एंड्रेस्कू (Bianca Andreescu) ने यूएस ओपन 2019 के फाइनल मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए अमेरिका की दिग्गज टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को 6-3, 7-5 से मात दिया. इस जीत के साथ ही बियांका कनाडा के लिए पहली ग्रैंड स्लैम जीतने वाली टेनिस खिलाड़ी भी बन गईं.

वहीं बात करें बियांका एंड्रेस्कू के निजी जीवन के बारे में तो उनके माता-पिता कनाडा से पहले रोमानिया के निवासी थे जो बाद में कनाडा आकर बस गए. हालांकि बियांका का जन्म 1990 में कनाडा में ही हुआ.

बियांका एंड्रेस्कू (Photo Credits: IANS)

बता दें कि यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले से पहले भी बियांका तीन बार किसी ग्रैंड स्लैम में उतर चुकी थी. इस जीत के साथ ही उन्होंने मोनिका सेलेस (Monica Seles) की भी बराबरी की. सेलेस भी 1990 में अपने चौथे ग्रैंड स्लैम में पहला खिताब जीता था. यह भी पढ़ें- US 0pen 2019: कनाडाई किशोरी बियांका एंड्रेस्कू ने सेरेना विलियम्स को हराकर जीता पहला ग्रैंड स्लैम

बियांका एंड्रेस्कू (Photo Credits: IANS)

इस जीत के साथ ही बियांका मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) के बाद यूएस ओपन जीतने वाली दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं. बियांका ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) खिताब 19 साल 2 महीने की उम्र में प्राप्त किया.

बियांका एंड्रेस्कू (Photo Credits: IANS)

बीच पर एन्जॉय करती हुई बियांका एंड्रेस्कू-

बियांका एंड्रेस्कू (Photo Credits: IANS)

गौरतलब है कि बियांका एंड्रेस्कू अपने इस खिताब के साथ ही यूएस ओपन में डेब्यू करते हुए खिताब जीतने वाली भी पहली टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं.

बियांका एंड्रेस्कू (Photo Credits: IANS)

वहीं बात करें सेरेना विलियम्स की तो वह अपने 24वें बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जितने से चुक गईं. अगर सेरेना यूएस ओपन 2019 का फाइनल मुकाबला जीतने में कामयाब रहती तो वह मार्गेट कोर्ट के 24 बार ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेतीं. बता दें कि सेरेना विलियम्स इस मुकाबले को लेकर 33 बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल मुकाबले में खेल चुकी हैं.