IND vs AUS 2nd Test 2023: अरुण जेटली स्टेडियम में साढ़े तीन दशक से अजेय है टीम इंडिया , रिकॉर्ड और आंकड़े देख ऑस्ट्रेलिया की बढ़ जाएगी चिंता

अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. टीम इंडिया पिछले 36 साल से अरुण जेटली स्टेडियम में कोई मैच नहीं हारी है. इस मैदान पर भारत की आखिरी हार 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई थी. इसके बाद से टीम इंडिया ने कई बड़ी टीमों को मात दी है. टीम इंडिया आखिरी बार इस मैदान पर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, जो ड्रॉ पर समाप्त हुई थी.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय  ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में खेल रही है इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी. अब सबकी निगाहें दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट पर हैं. नागपुर में पहली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर है. वहीं अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड देखे तो उनकी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. यह भी पढ़ें: जयपुर में होगी हार्दिक-नताशा की वाइट ड्रेस शादी, विराट समेत कई क्रिकेटर होंगे शामिल

अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. टीम इंडिया पिछले 36 साल से अरुण जेटली स्टेडियम में कोई मैच नहीं हारी है. इस मैदान पर भारत की आखिरी हार 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई थी. इसके बाद से टीम इंडिया ने कई बड़ी टीमों को मात दी है. टीम इंडिया आखिरी बार इस मैदान पर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, जो ड्रॉ पर समाप्त हुई थी.

इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम रही है हावी

वहीं, अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के रिकॉर्ड को देखें तो यह भी शानदार रहा है. इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं. इनमें से भारतीय टीम ने 3 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1 मैच जीता है. वहीं 3 मैच ड्रॉ रहे. भारतीय टीम ने आखिरी बार इस मैदान पर 2013 में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया था और वहां टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र जीत 1959 में हुई थी. ऐसे में इस रिकॉर्ड को देखकर ऑस्ट्रेलियाई टीम जरूर चिंतित होगी.

इस मैदान पर विराट कोहली के नाम भी कमाल का अकड़ा

वहीं अगर अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो ये भी कमाल है. विराट ने इस मैदान पर कुल 3 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6 पारियों में 467 रन बनाए। विराट का बेस्ट स्कोर 243 है। वहीं उनका औसत भी बढ़कर 77.83 हो गया है। विराट ने इस मैदान पर 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में शतक के सूखे को खत्म करने की कोशिश कर रहे विराट दिल्ली में चमत्कार कर सकते हैं.

Share Now

\