T20 World Cup 2022: टीमें टी20 विश्व कप के दौरान खेल के नए नियमों से रहे सावधान : आईसीसी
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी20 विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों को मैच के दौरान नए नियमों को याद रखने के लिए बुधवार को कहा.
दुबई, 12 अक्टूबर : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी20 विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों को मैच के दौरान नए नियमों को याद रखने के लिए बुधवार को कहा. टी20 क्रिकेट के रोमांचक खेल को देखते हुए निर्णायक क्षण जीत और हार के बीच अंतर कर सकते हैं. आईसीसी ने हाल में खेल की परिस्थितियों में कई बदलावों की घोषणा की थी, जो 1 अक्टूबर से लागू हो गए थे और कुछ आस्ट्रेलिया में चर्चा का विषय बन सकते हैं.
आईसीसी ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर टीमों को सावधान करते हुए कहा, "छोटे अंतर के प्रारूप में, ये बदलाव (खेलने की स्थिति में) आस्ट्रेलिया में मैच में और निर्णायक क्षण बन सकते हैं." यह भी पढ़ें : T20 Batsman Ranking: सूर्यकुमार नंबर दो पर बरकरार, टॉप-5 में कॉनवे की एंट्री
वैश्विक क्रिकेट गवनिर्ंग बॉडी ने कहा कि टीमों, सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों को पांच प्रमुख बदलावों पर ध्यान देने की जरूरत है, जो कि निम्न प्रकार के हैं-
- नॉन-स्ट्राइकर को क्रीज में रहने की जरूरत, वरना मांकडिंग का खतरा रहेगा.
- कोई भी गेंदबाज लार का प्रयोग नहीं कर सकता.
- नए बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर ही स्ट्राइक लेनी होगी.
- टीमों को पिच से बाहर जाती गेंद पर नहीं मिलेगा रन.
- फील्डर के अनुचित बर्ताव पर 5 रन की पेनल्टी लगेगी.