नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर : जब सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में सिडनी क्रिकेट मैदान पर आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया तब उनके और विराट कोहली के बीच का जश्न देखने लायक था. कोहली और सूर्य क्रमश: 62 और 51 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने पारी समाप्त होने के बाद अपने हाथ उठाये, एक दूसरे की पीठ को थपथपाया और लोगों को उनके बीच की गर्मजोशी के बारे में याद दिलाया.
शुक्रवार को सूर्य ने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी गेंद पर छक्के और कोहली के साथ अर्धशतक के जश्न की याद दिलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो पर कैप्शन दिया हुआ है- रिव्यु , रिफ्लेक्ट एंड रिपीट- इसमें सूर्य छक्के को देखते हुए नजर आ रहे हैं जिससे उनका अर्धशतक पूरा हुआ. उनके शॉट के बाद उत्साहित विराट कोहली का जश्न दिखाई दिया. इस साल टी20 में विराट और सूर्य ने सिर्फ आठ मैचों में 70 से अधिक के औसत से 463 रन जोड़े हैं. उन्होंने दो शतकीय साझेदारियां और दो फिफ्टी प्लस साझेदारियां की हैं. यह भी पढ़ें : Thrillers Match in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक के पांच बेहतरीन मैच जिसने जीता दर्शको का दिल, बने कई रिकॉर्ड
सूर्य ने कहा, "जब हम साथ बल्लेबाजी करते हैटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर" /> BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर