T10 League: टी-10 प्रारूप मजेदार और रोचक, मुझे भाता है : पोलार्ड
केरन पोलार्ड( photo credit : facebook)

अबू धाबी, 22 जनवरी : वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी केरन पोलार्ड (Karen Pollard) ने कहा है कि उनके खेलने की शैली टी-10 प्रारूप के मुताबिक ही है और उन्हें यह प्रारूप पसंद है. पोलार्ड के नाम टी-20 में 10,000 से ज्यादा रन हैं. पोलार्ड ने 28 जनवरी से शुरू हो रही टी-10 लीग से पहले कहा, "टी-10 का रोमांच और मजा अंतहीन है. लेकिन यह उस क्रिकेट से अलग नहीं है जिसमें मैं खेलकर बड़ा हुआ हूं. यह ऐसा नहीं है कि गेंद देखी और मार दिया. आपको अपने खेल के बारे में सोचना होता है, अनुमान लगाना होता है और प्लान को लागू करना होता है, वो भी बिना रुके.

ईमानदारी से कहूं तो यह मुझे भाता है और मेरा अनुभव मुझे अच्छी जगह खड़ा करता है." टी-10 लीग में पोलार्ड डेक्कन ग्लैडिएटर्स से खेलेंगे. उन्होंने कहा, "मैं ग्लैडिएटर्स में हमारे समूह के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं. यह भी पढ़ें : West Indies Tour of Bangladesh: वेस्टइंडीज के 12 खिलाड़ियों ने बांग्लादेश दौरे पर जाने से मना किया

मैं वहां जाकर नरेन, इमरान ताहिर, शाहजाद, इनग्राम और यूएई के स्थानीय खिलाड़ी जाहूर की तरह के मैच विनर खिलाड़ियों से मिलने के लिए बेसब्र हूं. हमारे विपक्षियों के लिए हमारे पास सरप्राइज हैं."