पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला जिसके बाद श्रीलंका पहले बल्लेबजी करने उतरी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के खिलाफ बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को 23 रनों से हराया श्रीलंका ने पहले ही एशिया कप को पांच बार और पाकिस्तान ने दो बार अपने नाम किया था. लेकिन आज छठी बार श्रीलंका ने एशिया कप को अपने नाम किया है. पाकिस्तान ने अपने टीम में 2 बदलाव के साथ उतरी थी, लेकिन श्रीलंका ने बिना कोई बदलाव के मैदान पर उतरी थी. यह भी पढ़े: सौरव गांगुली ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा- 'वह मुझसे ज्यादा कुशल हैं
पहले ओवर में ही कुशल मेंडिस का विकेट गिरा जो खाता भी नहीं खोल सके, श्रीलंका को दूसरा झटका निसांका के रूप में लगा जिन्होंने 8 रन बनाकर आउट. दनुष्का गुणाथिलका भी कुछ नहीं कर पाए और मात्र एक रन बनाकर ,मोहम्मद रौफ के गेंद पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए. उसके बाद इफ्तिखार के गेंद पर caught and बोल्ड हुए धनंजया डी सिल्वा, जिन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाये थे और अच्छी तरह खेल रहे थे. श्रीलंका को लगा पाँचवा झटका,दासुन शनाका मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद वनिन्दु हसरंगा 36 रन बनाकर आउट, हरीश रौफ के गेंद पर मोहम्मद रिजवान को कैच दे बैठे जो पारी को एक मजबूत पकड़ बनाये उसके बाद भानुका राजपक्षे (71 ) और चमिका करुणारत्ने (14) की जोड़ी ने पारी को 170 तक पहुचाया
पाकिस्तान की गेंदबाजी शुरुआत में बहुत अच्छी रही लेकिन अंत के 5 ओवर में श्रीलंकन बल्लेबाजों ने हाबी हो कर खेले, जिसमे हरीश रौफ 3 , शादाब खान, नसीम शाह और इफ़्तेख़ार अहमद को 1-1 विकेट मिली.
श्रीलंका ने पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए, 6 विकेट खोकर 170 रन बनाया, 171 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 68 रन बनाये जिसमे बाबर आज़म ने 5 रन और फखर जमाल बिना खाता खोले आउट हुए , उसके बाद रिजवान 45 और इफ्तिखार अहमद 32 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन जब 14वे में गेंदबाजी करने आये मदुशन ने इफ़्तेख़ार को आउट किया, 16वें ओवर में करुनारात्ने ने मोहम्मद नवाज़ को आउट किया. रिजवान रन बना कर आउट हसरंगा के गेंद पर दनुष्का गुणाथिलका को कैच दे बैठे और उसके अगले ही गेंद बार आसिफ अली को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा उसके बाद खुशदिल शाह को आउट किया, उसके बाद महेश तिक्षाना ने अपने ओवर के आखरी के गेंद पर शादाब शाह को आउट किया, नशीम शाह भी अगले ओवर में मदुशन को अपना विकेट दे बैठे.
श्रीलंका के गेंदबाजों ने हमेशा मैच पर पकड़ बनाये रखे और लगातार अंतराल पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते रहे , प्रमोद मदुशन 4, वानिंदु हसरंगा 3, चमिका करुणारत्ने 2 और महेश दीक्षाना ने 1 विकेट लिया.