भारत की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में स्पेशल साड़ी बनाई जा रही है. ये साड़ी स्पेशल इसलिए है क्योंकि इस पर वर्ल्ड कप प्रिंट किया गया है. जैसा कि सब जानते हैं कि वाराणसी बनारसी साड़ियों के लिए मशहूर है. यहां की साड़ियों की मांग विदेशों में भी बहुत है. इस बार वाराणसी की एक साड़ी की कंपनी ने बनारसी साड़ी पर वर्ल्ड कप बनाया है. इस बार अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप लाने में कामयाब हो जाती है तो ये स्पेशल वर्ल्ड कप वाली साड़ियां क्रिकेट टीम प्लेयर्स की पत्नियों और माताओं को तोहफे में दी जाएगी. बनारसी साड़ी के कारोबारी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने इस साड़ी को डिजाइन किया है. ये हल्के नील रंग की है, इस पर गोल्डन रंग से वर्ल्ड कप बनाया गया है और गाढ़े नीले रंग से 2019 लिखा गया है. यही नहीं साड़ी पर वर्ल्ड कप के अलावा बॉल और बैट भी बनाया गया है. हर लाइन में पांच आकृति उकेरी गई है. इसी तरह आंचल पर दस बड़े वर्ल्ड कप लोगो और उसके नीचे रेड कलर से मीनाकारी की गई है.
यह भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर, माइकल क्लार्क या फिर ब्रिटिश रॉयल्स सौंप सकता है विजेता को ट्रॉफी
वर्ल्ड कप’ साड़ी टीम इंडिया के हर सदस्य को एमएसएमई (माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज) के सहयोग से गिफ्ट में दी जाएगी. मास्टर पीस तैयार होने के बाद अब करघे पर एक साथ छह साड़ियां बुनने की तैयारी है. ऐसी कुल 16 साड़ियां टीम को दी जाएगी. वैसे तो बनारसी साड़ी बहुत भारी होती है लेकिन ये साड़ी बहुत हल्की है. इसका वजन सिर्फ 500 ग्राम है.