SL vs PAK, Asia Cup 2022: श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से किया पराजित
पाकिस्तान ने 10 विकेट खोकर बनाये 121 रन, श्रीलंकन गेंदबाजो ने हमेशा पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दब्बव बनाये रखे और श्रीलंका के सभी गेंदबाजो ने विकेट लिया, उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका की टीम ने 17 ओवर में पांच विकेट खो कर 124 बनाकर जीत दर्ज की.
पाकिस्तान ने 10 विकेट खोकर बनाये 121 रन, श्रीलंकन गेंदबाजो ने हमेशा पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर दब्बव बनाये रखे और श्रीलंका के सभी गेंदबाजो ने विकेट लिया, उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका की टीम ने 17 ओवर में पांच विकेट खो कर 124 बनाकर जीत दर्ज की.
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने मजबूत शुरुआत की थी और इसे जारी रखने की कोशिश कर रहे थे लेकिन , दोनों एक साथ शानदार साझेदारी करने और पाकिस्तान को मैच में बढ़त दिलाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन चौथे ओवर में ही प्रमोद मदुशन ने रिजवान को 14 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया. यह भी पढ़ें: केएल राहुल टी20 विश्व कप के लिए बहुत महत्वपूर्ण : विराट कोहली
उसके बाद बाबर आज़मऔर जमाल साझेदारी करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन चमिका करुनारात्ने ने 10वे ओवर में फखर जमाल को आउट कर दिया. इफ्तिखार अहमद 13 रन, खुशदिल 4 रन , आसिफ आली और हसन अली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. उस्मान कदीर मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए, मोहम्मद हसनैन रन आउट और हरीश रौफ के रूप में आखरी विकेट गिरा.
वही श्रीलंकन गेंदबाजो ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधे रखे, श्रीलंका ने आज कुल 6 गेंदबाजो को अजमाया जिसमे महेश थीक्षाना को 2 विकेट, हसरंगा को 3 विकेट, चमिका करुनारात्ने ने एक ओवर ही गेंदबाजी की और 1 विकेट लिए, प्रमोद मदुशन को 2 विकेट और धनंजय डी सिल्वा को एक-एक विकेट मिला.
कुशल मेंडिस और पथुम निससंका की ओपनिग जोड़ी ने कुछ खास नहीं कर पाई, कुशल मेंडिस बिना खाताखोले अपना विकेट मुहम्मद हसनैन को दे बैठे उसके बाद अगले ही ओवर में गुनाथिलाका भी चलते बने बिना खाता खोले हरीफ रौफ के गेंद पर. धनंजय डिसिल्वा 9 रन और भानुका राजपक्षा 24 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद पांचवे विकेट के रूप में श्रीलंकन कप्तान दसून शानाका 21 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद पथुम निससंका ने 55 रन बनाकर अन्ख्री तक क्रिच पर बने रहे.
वही पाकिस्तान के तरफ से मुहम्मद हसनैन और हरीफ रौफ को दो दो विकेट मिला और उस्मान कादिर को एक विकेट.