विराट कोहली और संजीव गोयनका ने किया इंडियन स्पोटर्स ऑनर्स अवार्ड की तारीख का ऐलान
विराट कोहली और संजीव गोयनका (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और आरपी-एसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका ने गुरुवार को इंडियन स्पोटर्स ऑनर्स अवार्ड के दूसरे संस्करण की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह अवार्ड शुक्रवार को यहां के एनएससीआई, एसवीपी स्टेडियम में दिए जाएंगे. यह बार्षिक अवार्ड समारोह पहले फरवरी में होना था लेकिन पुलवामा में हुए आंतकवादी हमले के कारण इसे स्थागित कर दिया गया.

इस साल उन 17 खिलाड़ियों को अवार्ड से नवाजा जाएगा जिन्होंने 2018 में दमदार प्रदर्शन किया. 11 वर्गो में दिए जाने इन ज्यूरी ऑनर्स पुरस्कारों का चयन छह सदस्यीय समिति ने किया है. इस समिति में भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद, अभिनव बिंद्रा, सरदार सिंह, महेश भूपति, पीटी ऊषा और अंजली भागवत शामिल हैं.

ज्यूरी ऑनर्स के अलावा छह अन्य अवार्ड 'पॉपुलर च्वाइस हॉनर्स' अवार्ड दिए जाएंगे. इन विजेताओं का फैसला ट्वीटर पर ऑनलाइन वोटिंग के जरिए किया गया है. इन सभी वर्गो में खिलाड़ियों के नाम का चयन भारतीय खेल पत्रकार संघ (एसजेएफआई) के 200 पत्रकारों ने किया है. कोहली ने कहा, "इंडियन स्पोटर्स ऑनर्स एक ऐसा मंच है जिसमें काफी सारे खेलों के खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चुना जाता है." यह भी पढ़ें- विराट कोहली को ICC ने दी वार्निंग, ये है मामला

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि खेल स्कूल से ही हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा है. मुझे लगता है कि यह अवार्ड सिर्फ पहला कदम है जो आगे जाकर खिलाड़ियों को अपने खेल में बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा."