रोमन रेंस के फैन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है. इस हफ्ते की रॉ में रोमन रेंस ने एक ऐसी घोषणा की जिसने सबको हैरान कर दिया. रोमन रेंस ने बताया कि वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ रहे हैं. उन्हें एक घातक बीमारी हुई है और इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है. दर्शकों को रोमन रेंस का लड़ने का अंदाज बेहद पसंद आता था. जब उन्होंने यह घोषणा की, तब बहुत से लोगों की आंखें नम हो गई. रोमन ने कहा कि, " मैं आप सभी से क्षमा मांगना चाहता हूं. साल में कई दफा मैं यहां पर आता हूं और बहुत सी चीजें बोलता हूं. हर हफ्ते आकर चैंपियन की तरह लड़ता हूं. यह सब सच नहीं है."
रोमन ने आगे कहा कि, "मेरा असली नाम जो है और मैं leukemia नामक बीमारी से पीड़ित हूं. पिछले 11 साल से मुझे यह बीमारी है. अब वह वापिस आ गई है. मैं अब अपना काम पूरा नहीं कर सकूंगा. इस वजह से मैं यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ रहा हूं."
.@WWERomanReigns has officially relinquished the Universal Championship on #RAW. pic.twitter.com/Dov281qW94
— WWE Universe (@WWEUniverse) October 23, 2018
.@WWERomanReigns has to relinquish the Universal Championship due to a battle with leukemia. #Raw pic.twitter.com/EhomllNwjK
— WWE (@WWE) October 23, 2018
इसके बाद रोमन रेंस ने फैन्स को धन्यवाद भी कहा. जवाब में फैन्स ने भी उन्हें शुक्रिया कहा. रोमन ने वापिसी करने की भी बात की. इसके बाद वह अपनी बेल्ट रिंग में छोड़कर वहां से चले गए. सेथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज को भी इस दौरान भावुक होते हुए देखा गया. उन्होंने उन्हें गले लगाकर अलविदा कहा.