टीम इंडिया के कोच Ravi Shastri ने भी लगवाई कोरोना वैक्सीन, शेयर की फोटो
1 मार्च से देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. ऐसे में 58 साल के टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया. जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर देश के वैज्ञानिकों और मेडिकल टीम की तारीफ करते नजर आए.
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कोरोना वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) लगवाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. दरअसल 1 मार्च से देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. ऐसे में 58 साल के टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया. जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर देश के वैज्ञानिकों और मेडिकल टीम की तारीफ करते नजर आए.
रवि शास्त्री ने अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में वैक्सीन का पहला डोज लिया. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मिली. महामारी के खिलाफ देश को मजबूत बनाने के लिए चिकित्सकों और वैज्ञानिकों का धन्यवाद. अपोलो हॉस्पिटल में कांताबेन और उनकी टीम से काफी प्रभावित हुआ हूं. यह भी पढ़े: Ind vs Eng 4th Test 2021: यहां पढ़ें चौथे टेस्ट मैच में कैसी रहेगी पिच, हुआ अहम खुलासा
आपको बता दे कि रवि शास्त्री इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में बतौर हेड कोच कार्यरत हैं. इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट हरा दिया. जबकि चौथा मुकाबला 4 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.