राजस्थान: वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है ये छोटी सी बच्ची, 8 साल की उम्र में है 6 पैक एब्स, देखें तस्वीरें
विश्व रिकॉर्ड होल्डर पूजा बिश्नोई, (फोटो क्रेडिट्स: इन्स्टाग्राम)

राजस्थान: आज कल छोटे छोटे बच्चे स्पोर्ट्स में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. 18 वर्षीय हीमा दास (Hima Das) ने एशियाई खेलों में 400 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. वहीं आठ साल की पूजा बिश्नोई युवा एथलीटों की सूची में शामिल हो चुकी हैं. पूजा सिर्फ आठ साल की हैं लेकिन इस छोटी सी उम्र में ही वो वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं. जोधपुर के एक छोटे से गांव की पूजा 2024 के खेलों में ओलंपिक चैंपियन बनना चाहती हैं. पूजा बिश्नोई ने हाल ही में अंडर 10 एज ग्रुप में केवल 12.50 मिनट में 3 किमी की दूरी तय करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

वर्तमान में उन्हें विराट कोहली फाउंडेशन सपोर्ट कर रहा है. पूजा का कहना है कि ये फाउंडेशान उन्हें काम और कठिन मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. विराट कोहली फाउंडेशन पूजा की पढ़ाई, पोषण और रोजाना का खर्च उठाता है. पूजा अपने मामा और कोच सरवन बुड़िया को प्रेरणा का स्रोत मानती हैं. सिर्फ आठ साल की उम्र में सिक्स पैक एब्स बनाने वाली पूजा दुनिया की पहली लड़की है.

देखें तस्वीरें:

विश्व रिकॉर्ड होल्डर पूजा बिश्नोई:

 

View this post on Instagram

 

Happy Independence Day ना तो सरकार मेरी है ना रौब मेरा है और ना ही बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व हैं, मैं हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है। #happyIndependenceday #one8 #teamindia #indian #india #love #instagram #mumbai #follow #photography #bollywood #fashion #like #delhi #indianwedding #style #photooftheday #desi #indianarmy #memes #art #insta #indianfashion #punjabi #model #likes #wedding #picoftheday #indianfood #untoldpride

A post shared by Pooja Bishnoi (@poojabishnoi36) on

पूजा बिश्नोई:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Bishnoi (@poojabishnoi36) on

पूजक बिश्नोई:

 यह भी पढ़ें: पूजा बिश्नोई से लेकर हिमा दास तक, गूगल के नए ऐड कैंपेन में नजर आईं भारत की महिला स्पोर्ट्स स्टार, देखें वीडियो

जिस उम्र में बच्चे खेल खेलना पसंद करते हैं, उस छोटी सी उम्र में पूजा के बहुत बड़े-बड़े सपने हैं और उन सपनों को पूरा करने के लिए पूजा सुबह शाम मेहनत करती हैं. पूजा जब 4 साल की थीं तबसे प्रैक्टिस करती हैं, वो प्रैक्टिस के लिए सुबह 3 बजे उठती हैं.