Neeraj Chopra Got Married: ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने गुपचुप रचाई शादी, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनियां? (View Photos)
Photo- X/@Neeraj_chopra1

Neeraj Chopra Got Married: देश के सबसे चहेते एथलीट्स और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा अब शादीशुदा हो गए हैं. नीरज ने सोशल मीडिया के जरिए इस खुशखबरी को सबके साथ शेयर किया है. नीरज ने अपने पोस्ट में लिखा, "जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की. उन सभी आशीर्वादों के लिए आभारी हूं जिन्होंने हमें इस पल तक पहुंचाया. प्यार के बंधन में, हमेशा के लिए खुश. नीरज ♥️ हिमानी ‘bound by love’.”

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं. नीरज की शादी की खबर से उनके चाहने वालों के बीच खुशी का माहौल है.

ये भी पढें: Singer Darshan Raval Gets Married: सिंगल से मिंगल हुए सिंगर दर्शन रावल! अपनी बेस्ट फ्रेंड धारल सुरेलिया से की शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर की PHOTOS

नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी

रहस्यमयी पहचान, नीरज ने नहीं किया कोई खुलासा

नीरज की पत्नी हिमानी कौन हैं और क्या करती हैं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. नीरज ने भी इस बारे में कुछ नहीं बताया है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि दोनों के बीच पुराना रिश्ता है या फिर लाखों दिलों की धड़कन नीरज ने अपने परिवार की पसंद से शादी की है.

सिल्वर मेडल के साथ दुनिया के नंबर 1 जैवलिन थ्रोअर

गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया था. उन्होंने 89.45 मीटर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता, जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. खास बात यह है कि अमेरिका की मशहूर मैगजीन 'ट्रैक एंड फील्ड न्यूज़' ने नीरज को 2024 में भाला फेंकने के मामले में दुनिया का सबसे बेहतरीन पुरुष एथलीट घोषित किया है. हालांकि पेरिस ओलंपिक में नीरज दूसरे स्थान पर रहे, लेकिन कैलिफोर्निया से प्रकाशित इस मैगजीन की रैंकिंग में वह टॉप पर हैं.