कुश्ती: राहुल पूनिया ने यासारा डोगू रैंकिंग सीरीज में जीता सिल्वर मेडल
रजत पदक (Photo Credits: Pixabay)

भारत के युवा पहलवान दीपक पूनिया (Deepak Punia) को यासारा डोगू रैंकिंग सीरीज में 86 किलोग्राम भारवर्ग में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. दीपक को फाइनल में अजरबेजान के एलेक्सांद्र गोस्तियेव से 2-7 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले, दीपक ने सेमीफाइनल में तुर्की के ओसमान जोसिन को 7-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के जेम्स पैट्रिक डॉवनी को 11-5 से हराया था.

125 किग्रा में सुमित को कांस्य पदक मुकाबले में तुर्की के फातीह कागिरोगलू के खिलाफ रिंग में उतरना है. सुमित को सेमीफाइनल में अमेरिका के निकोलस एडवर्ड के खिलाफ 2-6 से मात खानी पड़ी. हालांकि एडवर्ड के फाइनल में पहुंच से सुमित को कांस्य पदक मुकाबले में उतरने का मौका मिल गया.

यह भी पढ़ें- पहलवान विनेश फोगाट को मिल सकता है वो सम्मान जो कभी सचिन-कोहली को भी नहीं मिला

एक अन्य मुकाबले में विक्की को हंगरी के बेंडेगुज टॉथ के हाथों सेमीफाइनल में 0-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.