Milkha Singh Death: मिल्खा सिंह का राजकीय सम्मान के साथ आज शाम 5 बजे होगा अंतिम संस्कार, पंजाब में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा
मिल्खा सिंह के निधन के बाद उन्हें हर को श्रद्धांजलि दे रहा है. उनके निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार का शाम चंडीगढ़ में किया जाएगा. वहीं उनके निधन के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पंजाब में एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की हैं.
Milkha Singh Death: महान धावक मिल्खा सिंह के निधन के बाद उन्हें को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंच रहा है. शुक्रवार को उनके निधन के बाद आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं मिल्खा सिंह के निधन के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पंजाब में एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की हैं.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस घोषणा के साथ ही ट्वीट किया. उन्होंने लिखा ‘मैंने निर्देश दिया है कि दिवंगत मिल्खा सिंह जी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.’ उन्होंने लिखा, ‘इसके साथ ही इस महान खिलाड़ी के प्रति सम्मान स्वरूप पंजाब में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा. यह भी पढ़े: Milkha Singh Death News: फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के निधन से बेहद दुखी हैं Farhan Akhtar, ट्विटर पर लिखा- यकीन नहीं होता, आप चले गए
मिल्खा सिंह का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार:
बता दें कि महान धावक मिल्खा सिंह का शुक्रवार रात निधन हो गया. वह 91 साल के थे और कोविड-19 के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई के बाद विजेता के रूप में सामने आए थे. मिल्खा सिंह का 400 मीटर का रिकॉर्ड 38 साल तक जबकि 400 मीटर एशियन रिकॉर्ड 26 साल तक कायम था. सिंह के परिवार में तीन बेटियां डॉ मोना सिंह, अलीजा ग्रोवर, सोनिया सांवल्का और बेटा जीव मिल्खा सिंह हैं. गोल्फर जीव, जो 14 बार के अंतरराष्ट्रीय विजेता हैं, भी अपने पिता की तरह पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं.