PUBG गेम खेलने पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, ऐसे उठाएं फायदा
पबजी गेम (Photo Credit: Unsplash)

पबजी (PUBG) गेम इन दिनों भारत में धूम मचा रही है. जी हां लोगों के बीच इसके क्रेज का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह गेम दुनिया का पांचवां सबसे ज्यादा बिकने वाला गेम है. अपने यूजर्स को लगातार अपडेट्स और फ्रेंडली बनाने के साथ इसके डेवलपर्स टेनसेंट गेम्स इसको लेकर अब भारत में सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में इनाम की राशि एक करोड़ रुपये रखी गई है.

पिछले साल के ‘Campus Championship’ के बाद PUBG Mobile India Series 2019 टेनसेंट गेम्स का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. जहां पिछले साल का टूर्नामेंट सिर्फ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया गया था, वहीं इस बार इसमें कोई भी भाग ले सकता है. इसके अलावा इसमें कोई रजिस्ट्रेशन फी भी नहीं रखी गई है. हालांकि, इसमें एक शर्त जरूर है कि इस टूर्नामेंट में वही भाग ले सकता है जो 20वें लेवल पर हो या उसे क्रॉस कर चुका है.

यह भी पढ़ें- साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखें तस्वीरें

इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है, जो 23 जनवरी तक चलेगी. अगर आप इसमें भाग लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले http://pubgmobile.in/indiaseries पर जाकर लॉगिन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपने स्कॉड आईडी के जरिए किसी स्कॉड में शामिल हो सकते हैं या फिर अपना खुद का स्कॉड क्रिएट कर अपने फ्रेंड्स को इनवाइट कर सकते हैं. इस टूर्नामेंट में दो क्वॉलिफाइंग राउंड के साथ एक ग्रैंड फिनाले होगा. यह सभी गेम एशिया सर्वर रिजन में थर्ड-पर्सन मोड में खेले जाएंगे.

ये गेम पिछले साल दिसंबर में क्रिएट किया गया था. पबजी को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. जून में ये गेम तीसरा सबसे चर्चित गेम था. ये गेम अब PC, एंडॉयड और आईओएस पर भी उपलब्ध है.

ऐसे खेला जाता है पबजी:

पैराशूट के जरिए 100 प्लेयर्स को एक आईलैंड पर उतारा जाता है. जहां प्लेयर्स को बंदूकें ढूंढनी पड़ती है और दुश्मनों को मारना होता है. आखिर में जो बचता है वो विनर होता है. 4 लोग ग्रुप बनाकर भी खेल सकते हैं, जो आखिर तक पहुंच गए वो सभी विनर कहलाते हैं. इस गेम को डाउनलोड करने के लिए 2 जीबी स्पेस होना जरूरी है. क्योंकि गेम फोन का काफी स्पेस लेता है.