Pro Kabaddi League 2019: हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरु बुल्स को किया चित
प्रो कबड्डी लीग (Photo Credits: IANS)

Pro Kabaddi League 2019: विकास खंडोला के शानदार 12 प्वाइंट्स के दम पर हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें सीजन में रविवार को यहां एका एरेना में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 33-30 से हराकर लीग में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. विकास ने यहां पीकेएल में अपने 200 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए. बेंगलुरु बुल्स की टीम पहले हाफ की समाप्ति पर एक अंक से आगे थी और उसका स्कोर 17-16 था.

दूसरे हाफ के शुरू होते ही डिफेंडर विकास काले ने स्टीलर्स के लिए शानदार काम किया. काले ने मैच में पहली बार हरियाणा स्टीलर्स को बढ़त दिला दी. यहां दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और मैच के किधर भी पटलने की संभावना थी. आधा समय गुजर जाने बाद दोनों टीमें सुरक्षित खेल रही थीं. लेकिन विकास पूरी कोशिश कर रहे थे कि स्टीलर्स पांच अंकों के साथ आगे बढ़े. इसके बाद सफल रेड और शानदार डिफेंस के दम पर हरियाणा ने इस सीजन में 33-30 से अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली. यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2019: बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 47-26 से हराया

इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के रोहित कुमार ने पीएकेल में अपने 600 रेड प्वाइंट्स पूरे किए. हरियाणा के लिए विकास खंडोला के अलावा विकास काले ने छह अंक लिए. बेंगलुरु की ओर से रोहित कुमार ने 12 और पवन कुमार सहरावत ने सात अंक लिए.