Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल प्वाइंट्स का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले मंजीत छिल्लर (Manjeet Chhillar) की एक गलती के कारण उनकी टीम तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को यहां लीग के सातवें सीजन के नौवें मैच में गुरुवार को दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के खिलाफ महज एक अंक से हार का सामना करना पड़ा. तमिल थलाइवाज की टीम पहले हाफ में 18-11 से आगे थी. लेकिन दूसरे हाफ के अंतिम मिनट में दिल्ली ने शानदार वापसी की और स्कोर को 29-29 से बराबरी पर ला दिया.
मैच के अंतिम रेड में दिल्ली के नवीन कुमार थे, लेकिन तमिल थलाइवाज के मंजीत छिल्लर का पैर लाइन से बाहर (सेल्फ आउट) चला गया और दिल्ली को एक महत्वपूर्ण तथा मैच जिताऊ प्वाइंट मिल गया. दिल्ली ने 30-29 से रोमांचक जीत दर्ज कर ली. इस सीजन में दबंग दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि तमिल को दो मैचों में पहली हार का सामन करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2019: दबंग दिल्ली की विजयी शुरुआत, तेलुगू टाइटंस की तीसरी हार
दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने आठ और मेराज शेख ने छह जबकि कप्तान जोगिदर नरवाल ने चार अंक लिए. टीम को रेड से 13, टैकल से नौ, आलआउट से दो और छह अतिरिक्त अंक मिले. तमिल थलाइवाज के लिए राहुल चौधरी ने सात, अजय ठाकुर ने पांच और मंजीत छिल्लर ने पांच अंक लिए. टीम को रेड से 12, टैकल से आठ, आलआउट से दो और चार अतिरिक्त अंक मिले.