PKL 2019: जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजाएंटस का मुकाबला 28-28 से हुआ टाई
प्रो कबड्डी लीग (Photo Credits: IANS)

PKL 2019: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 100वें मैच में शनिवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) और गुजरात फॉर्च्यूनजाएंटस (Gujarat Fortunegiants) के बीच खेला गया मुकाबला 28-28 से टाई रहा. प्रो कबड्डी के इतिहास में जयपुर और गुजरात के बीच यह पहला टाई मुकाबला है.

इस मैच में जयपुर के डिफेंडर विशाल ने हाई फाइव करते हुए नौ टैकल प्वाइंट्स लिए तो दीपक हुडा ने चार अंक हासिल किया. गुजरात की ओर से सचिन को पांच रेड प्वाइंट्स मिले और परवेश भैंसवाल ने हाई फाइव किया.

पहले हाफ में जयपुर की टीम 15-10 से आगे थी. दूसरे हाफ में दोनों टीमें 32वें मिनट तक 21-21 से बराबरी पर थी. आखिरी चार मिनटों में मुकाबला काफी रोमांचक रहा और यह कहना मुश्किल था कि नतीजा किसके पक्ष में जाएगा. यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2019: 19 जुलाई से होगा प्रो कबड्डी लीग का आगाज, नीलामी में इन भारतीय खिलाडियों पर लगी करोडों की बोली

आखिरी सेकेंडों में जयपुर एक अंक से आगे थी, लेकिन गुजरात ने फिर से एक अंक लेकर मैच 28-28 से टाई करा दिया.