63 Not Out Forever: आज ही के दिन बाउंसर लगने से क्रिकेटर Phillip Hughes की हुई थी मौत, खिलाड़ी को याद कर भावुक हुए फैन्स
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज (Photo Credit: Twitter/CricketTVHD1, cric__vibes)

27 नवंबर 2014 आज ही के दिन आठ साल पहले,  क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसी घटना घटी सीके बाद पूरा क्रिकेट जगत को झकझोर के रख दिया था. उस दिन एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दुनिया ने एक युवा क्रिकेट आइकन फिलिप ह्यूज को ऑन-फील्ड मैच के दौरान खो दिया था. 24 नवंबर 2014 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान 63 रन पर बल्लेबाजी करने वाले 25 वर्षीय बल्लेबाज को सीन एबॉट की बाउंसर से गर्दन पर चोट लगी थी जिसके तीन दिन बाद अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी थी. उस दिन को आज भी क्रिकेट फैन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर डे के रूप में मनाकर उनको याद करते है.

ट्वीट देखें: