![Pervez Musharraf Old Video Viral: पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निधन के बाद धोनी की तारीफ करते हुए पुराना विडियो वायरल, पूर्व कप्तान के हेयरस्टाइल को लेकर कहीं थी यह बात Pervez Musharraf Old Video Viral: पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निधन के बाद धोनी की तारीफ करते हुए पुराना विडियो वायरल, पूर्व कप्तान के हेयरस्टाइल को लेकर कहीं थी यह बात](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/02/Untitled-design-2023-02-05T194218.200-380x214.jpg)
05 फरवरी (रविवार) को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का दुबई में निधन हो गया. 2004 और 2006 में भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने वाले मुशर्रफ का खेल के साथ घनिष्ठ संबंध था और अक्सर क्रिकेट मैचों में भाग लेते थे. दरअसल, परवेज मुशर्रफ ने एक बार एमएस धोनी को अपने लंबे बाल नहीं काटने की सलाह दी थी. भारत ने आखिरी बार द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए 2006 में पाकिस्तान का दौरा किया था. लाहौर में एकदिवसीय मैच के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति मुशर्रफ ने धोनी की प्रशंसा की और मैच जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई भी दी. उन्होंने धोनी से कहा कि वह लंबे बालों में ज्यादा अच्छे लगते हैं. साथ ही उन्हें बाल न काटने की सलाह भी देते हैं. एमएस धोनी और परवेज मुशर्रफ के बीच यह छोटा लेकिन लोकप्रिय संवाद इतना वायरल हुआ कि बाद में इसे धोनी की बायोपिक में इस्तेमाल किया गया.
वीडियो देखें:
NO BALL.....@TheRealPCB issues warning to @Saqlain_Mushtaq for praising @msdhoni #Cricket #PakIndia— Mubashir Zaidi (@Xadeejournalist) August 25, 2020