Ind vs Aus 3rd Test: अब पछता रहे है पेन, सिडनी टेस्ट में कई इस हरकत के लिए मांग रहे है माफी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Image)

सिडनी, 12 जनवरी : आस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान टिम पेन (Tim pen) ने भारत के खिलाफ ड्रॉ हुए सिडनी टेस्ट के दौरान मैदान पर अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से छींटाकशी करके वे ‘बेवकूफ जैसे’ नजर आए. पेन को उस समय आलोचना का सामना करना पड़ा जब उन्होंने अश्विन के साथ छींटाकशी की जो चोटिल हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारत को हार बचाने की कवायद में जुटे थे. भारत 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा. पेन को आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के लिए नहीं आना था लेकिन वह इसके लिए पहुंचे और कहा, ‘‘मैंने कल मैच के बाद तुरंत उससे (अश्विन से) बात की, मैंने उससे कहा, देखो अंत में ऐसा लगा जैसे मैं बेवकूफ हूं, क्या मैंने ऐसा नहीं किया? आप मुंह खोलते हो और फिर कैच टपका देते हो.’’

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि उन्होंने मीडिया से बात करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें कल की कुछ बातें स्पष्ट करनी थी.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस टीम की अगुआई करने के अपने तरीके पर गर्व करता हूं इसलिए कल जैसे चीजें घटी उसके लिए माफी मांगना चाहता हूं.’ पेन ने तीन कैच छोड़े जिसमें अश्विन से बहस के बाद टपकाया गया विहारी का कैच भी शामिल था. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि मैच का दबाव उन पर हावी हो गया और इससे उनका मूड प्रभावित हुआ. पेन ने कहा, ‘‘मेरी कप्तानी अच्छी नहीं थी, मैंने मुकाबले के दबाव को हावी होने दिया, यह मुझ पर हावी हो गया और इससे मेरा मूड प्रभावित हुआ और इसका मेरे प्रदर्शन पर असर हुआ.’’ यह भी पढ़ें :IND vs AUS 3rd Test: अश्विन के डटकर मुकाबला करने के पीछे ये है राज, कंगारुओं के छक्के छुड़ाने से पहले किया था ये काम

उन्होंने कहा, ‘‘कल मैं अपनी उम्मीदों और हमारी टीम के स्तर पर खरा नहीं उतरा.’’ पेन के अनुसार सोमवार को उनका बर्ताव उस तरीके की छवि नहीं थी जिस तरह वह आस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए कल की गई गल्तियों के लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं. निश्चित तौर पर यह उसकी छवि नहीं थी जिस तरह मैं इस टीम की अगुआई करना चाहता हूं.’’