Paris Olympics 2024: भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. यह पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल है. पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फोन कर मनु भाकर को बधाई दी है.
हालांकि भाकर की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने इससे पहले एक्स पर ट्वीट कर बधाई दी. बधाई संदेश में प्रधानमंत्री ने लिखा "शाबाश, मनु भाकर, पेरिस ओलिंपिक में भारत का पहला मेडल जीतने के लिए. ब्रॉन्ज मेडल जीतने की बहुत-बहुत बधाई. ये सफलता भारत के लिए और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि मनु भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर बन गई हैं. ये अद्भुत उपलब्धि है." यह भी पढ़े: Manu Bhaker Wins Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक में एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर मनु भाकर के परिवार में जश्न का माहौल, एक दूसरे को बांटी गई मिठाइयां- VIDEO
पीएम मोदी ने फोन कर दी बधाई:
Prime Minister Narendra Modi called Olympic Medalist Shooter Manu Bhaker and congratulated her on winning a Bronze medal in Women’s 10 M Air Pistol at #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/PPtt8zlK49
— ANI (@ANI) July 28, 2024
देखें वीडियो:
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with Olympic Bronze Medalist Manu Bhaker and congratulated her on winning a Bronze medal in Women’s 10 M Air Pistol at #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/IHrumNS5yv
— ANI (@ANI) July 28, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई:
भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जीतने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी बधाई दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, मनु भाकर को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक में देश के लिए पहला पदक हासिल करने पर बहुत बधाई.वह शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। मनु भाकर पर सारा देश गर्व कर रहा है। उनकी इस उपलब्धि से कई खिलाड़ियों, खासकर महिला खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। भविष्य में उनके और भी ऊंचाइयां छूने की कामना करती हूं.