Paris Olympics 2024: मेंस जैवलिन का फाइनल 8 अगस्त (रात 11:45 बजे से) को पेरिस में खेला जा रहा हैं. जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल करार किया गया था. दूसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर का थ्रो फेंका है. यह नीरज चोपड़ा का सीजन का बेस्ट थ्रो है, इससे पहले उनका बेस्ट थ्रो ओलंपिक्स के क्वालीफिकेशन में आया था, जहां उन्होंने 89.34 मीटर की दूरी तय की थी. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया है. अरशद ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंका है.
Arshad Nadeem has set a new #Olympics record with 92.97 meter. This is huge….#pakistanzindaababd #ArshadNadeem #NeerajChopra #Paris2024 #Olympics #OlympicGames
— Ch Atta Natt (@ChAttaMuh) August 8, 2024
ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर भाला फैंका और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मी. 😳🤯 #NeerajChopra #Javelin #ArshadNadeem #Olympics pic.twitter.com/FxABXHmaIT
— Sanghpriy Goutam Official (@SanghpriyX) August 8, 2024