पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के बलराज पंवार ने रोइंग के पुरुष सिंगल स्कल्स इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने आज रिपेचाज 2 रेस में हिस्सा लिया और 7:12.41 मिनट के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
बलराज पंवार का प्रदर्शन
रिपेचाज 2 रेस में बलराज पंवार ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. उनका समय 7:12.41 मिनट रहा, जो उन्हें क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने के लिए पर्याप्त था. इस रेस में पहले स्थान पर मोनाको के क्यू. एंटोगनेल्ली रहे, जिन्होंने 7:10.00 मिनट में रेस पूरी की. वहीं, इंडोनेशिया के लुहुत मेमो 7:19.60 मिनट के साथ तीसरे स्थान पर रहे और थाईलैंड के पायसिन वट्टानानुसिथ 7:29.89 मिनट के साथ चौथे स्थान पर रहे. लिबिया के मुअमर बुकराह ने 7:45.55 मिनट का समय लिया और वे पांचवें स्थान पर रहे.
Balraj Panwar has Qualified for Quaterfinals 🇮🇳❤️
He finished 2nd in Repechage...!!!#Paris2024 #Rowing pic.twitter.com/7S37pR6Mxs
— The Khel India (@TheKhelIndia) July 28, 2024
बलराज पंवार का सफर
बलराज पंवार ने अपनी मेहनत और लगन से भारतीय रोइंग में एक नया अध्याय जोड़ा है. उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उनका क्वार्टर फाइनल में पहुंचना भारतीय खेल प्रेमियों के लिए गर्व की बात है और इससे युवा एथलीट्स को प्रेरणा मिलेगी.
आगे की राह
अब बलराज पंवार का अगला लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करना है. उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार और कोच बल्कि पूरे देश को उन पर गर्व है. भारतीय खेल प्रेमियों की दुआएं और समर्थन उनके साथ हैं, और सभी को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.