पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. आज हमारी दो महिला खिलाड़ी शूटिंग और तीरंदाजी महत्वपूर्ण मुकाबलों में अपना दमखम दिखाने उतरेंगी. एक ओर शूटिंग में महिला निशानेबाज अपनी किस्मत आजमाएंगी, वहीं दूसरी ओर तीरंदाजी में भारतीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाएंगी. आइए, जानते हैं इन मुकाबलों के बारे में विस्तार से.
शूटिंग फाइनल: 3:30 बजे अपराह्न
विमेंस की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर आज दोपहर 3:30 बजे शूटिंग फाइनल में उतरेंगी. अब तक किसी भी भारतीय महिला निशानेबाज ने ओलंपिक में पदक नहीं जीता है. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है. देशवासियों की उम्मीदें इस बार उनसे जुड़ी हुई हैं और सभी को उम्मीद है कि वो आज एक नया इतिहास रचेंगी.
Chance To Create History 🚨
Two Opportunities Today!!
Will We do enough to bring this home 🏠
Shooting Final | 3:30pm
Archery QF | 5:45pm#India #Paris2024 #Olympics pic.twitter.com/uAFG0NBchl
— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) July 28, 2024
तीरंदाजी क्वार्टर फाइनल: 5:45 बजे अपराह्न
इसके बाद शाम 5:45 बजे तीरंदाजी में भारतीय खिलाड़ी भजन कौर क्वार्टर फाइनल में अपनी दावेदारी पेश करेंगी. तीरंदाजी में अभी तक कोई भी महिला भारतीय खिलाड़ी सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई है. अगर आज का मुकाबला जीत लिया गया तो यह भारतीय तीरंदाजी के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ देगा.
देशवासियों की उम्मीदें
आज का दिन भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बेहद खास है. सभी की निगाहें इन दोनों मुकाबलों पर टिकी हैं. देशवासियों को उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी आज इतिहास रचेंगे और अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन करेंगे.