अगर कोविड-19 की वैक्सीन नहीं बनी तो ओलंपिक 2021 मुश्किल
कोरोना वायरस (Photo Credits: Unsplash)

ग्लोबल हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि जब तक कोविड-19 की वैक्सीन तैयार नहीं हो जाती है तब तक टोक्यो ओलंपिक का आयोजन होना 'बहुत अवास्तविक' है. प्रोफेसर देवी श्रीधर ने कहा कि ओलंपिक के समय पर होने के लिए वैक्सीन का होना जरूरी है ताकि ओलंपिक 2021 का आयोजन हो सके. उन्होंने हालांकि साथ ही कहा कि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वैक्सीन की खोज जल्द ही कर ली जाएगी. श्रीधर ने बीबीसी से कहा, " वैज्ञानिकों से हम सुन रहे हैं कि यह संभव हो सकता है. मैंने सोचा था कि यह एक साल या डेढ़ साल दूर होगा, लेकिन अब हम सुन रहे हैं कि यह जल्द ही आ सकता है. "

उन्होंने कहा, "अगर हम अगले साल तक टीका हासिल कर लेते हैं तो मुझे लगता है कि वास्तव में ओलंपिक संभव है. यह वैक्सीन गेम चेंजर, प्रभावी और सस्ते दर पर उपलब्ध होगी. अगर हमें वैज्ञानिक सफलता नहीं मिलती है तो मुझे लगता है कि यह ओलंपिक बहुत मुश्किल है."

यह भी पढ़ें- तोक्यो में बेघर चाहते हैं ओलंपिक खेलगांव में शरण

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया. अगले साल इसका आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक के बीच में होगा.