ODI World Cup 2023: एकदिवसीय वर्ल्ड कप के लिए कब ख़त्म होगी भारतीय टीम की तलाश, खराब फॉर्म से जूझ रहे सभी बड़े खिलाड़ी, जानें क्या हो सकती है संभावित टीम
भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला, फिर न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज़ हार्दिक पंड्या के कप्तानी में, वनडे के लिए शिखर धवन को लाया गया. अब फिर बांग्लादेश दौरे पर नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी. इन सब के कारण खिलाड़ियों को कॉम्बिनेशन बैठने में परेशानी होती है.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया. फिर एक नई टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय और T20 सीरीज खेलने के लिए भेजा गया. इस अनियमितता के कारण भारत लम्बे समय से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने नाकामयाब रही है. भारत ने आखिरी ICC ट्रॉफी पूर्व कप्तान धोनी के नेतृत्व में 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. तब से सभी की निगाहें तरस गयी है. उसके बाद दो नियमित और कई अनियमित कप्तान बदले गए. एकदिवसीय वर्ल्ड 2023 में होना है जिसकेलिए मात्र 10 महीने बचे है फैंस को अभी ये समझने में परेशानी है कि क्या होगी टीम? कौन करेगा पारी की शुरुआत?, ये सब कन्फ्यूजन पिछले कुछ महीने से जारी टीम में बदलाव के वजह से हो रहा है. आइये इस मूदे पर एक नजर डालते है. यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ को भारत का भावी कप्तान बताया
लगातार कप्तान में बदलाव से खिलाड़ियों को परेशानी
अगले कुछ महीनो में भारतीय टीम बहुत सारी एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी जो एक तैयारी के नजरिये से बहुत अच्छा है लेकिन कोच राहुल द्रविड़ के प्रयोग भारतीय टीम के लिए काल बन गया है. सभी खिलाड़ी फॉर्म से जूझ रहे है. तो कोई चोटिल है, इसमें भी सबसे बड़ी चिंता बड़े और सीनियर खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और KL राहुल का लगातार छुट्टी भी बहुत बड़ी परेशानी का कारण है. इस तरह से फॉर्म में निरंतरता लाना मुश्किल है.
भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला, फिर न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज़ हार्दिक पंड्या के कप्तानी में, वनडे के लिए शिखर धवन को लाया गया. अब फिर बांग्लादेश दौरे पर नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी. इन सब के कारण खिलाड़ियों को कॉम्बिनेशन बैठने में परेशानी होती है.
ओपनिंग जोड़ी सबसे बड़ी परेशानी
अब चिंता का विषय यह है कि रोहित शर्मा के साथ एकदिवसीय में ओपनिंग कौन करेगा क्योकि शिखर धवन को जब भी मौका मिला है अच्छा प्रदर्शन करते है तो क्या KL राहुल का क्या होगा. पिछले लम्बे समय से ये सभी खिलाड़ी एक साथ मैच भी नहीं खेले है. राहुल पिछले कुछ समय से KL राहुल आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे है लेकिन टीम मैनेजमेंट का KL राहुल हमेशा प्रायोरिटी में रहता है.
कौन होगा विकेटकीपर?
विकेटकीपर को लेकर भारतीय टीम को काफ़ी चिंता होगी क्योकि उनका प्रायोरिटी विकेटकीपर ऋषभ पंत लम्बे समय से फॉर्म से जूझ रहे है. लगातार मौका मिलने के वावजूद फेल हो रहे हैं. इस चक्कर में संजू सैमसन, ईशान किशन या अन्य किसी खिलाड़ी को आजमाया भी नहीं जा रहा है. टेस्ट मैचो के लिए पंत अच्छे फॉर्म में थे लेकिन वनडे या टी-20 में अभी कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाए है.
विकेटकीपिंग के लिए अगर ऋषभ पंत फॉर्म में नहीं आते तो टीम मैनेजमेंट को संजू सैमसन मौका देकर परखना चाहिए. उनके अलावा चोट के बाद रवींद्र जडेजा की वापसी कैसी रहेगी इसका भी एक बड़ा सवाल है., हार्दिक पंड्या की तो जगह पूरी तरह से पक्की है. लेकिन स्पिन के लिए टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल-रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव या वाशिंगटन सुन्दर को मौका देना चाहिए लेकिन बल्लेबाजी को भी ध्यान में देते हुए आश्विन और सुन्दर को ज्यादा अजमाया जाना चाहिए. तेजगेंदबाजी के लिए लगभग जगह पक्की है जिसमे जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, भुनेशवर कुमार और उमरान मलिक को मौका मिल सकता है.