Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में दिखेगा भारत और पाकिस्तान के बीच दिलचस्प मुकाबला

अमेरिका के ओरेगॉन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को 88.39 मीटर दूरी तक भाला फेंकते हुए सिर्फ 10 सेकंड में मेन्स जैवलिन के लिए क्वालिफाई कर लिया है. फाइनल के लिए खिलाड़ी को कम से कम 83.50 मीटर (क्यू-मार्क) की दूरी तय करनी पड़ती है, लेकिन नीरज ने इससे कई ज्यादा दूर भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.

Neeraj Chopra and Arshad Nadeem (Photo: Twitter)

अमेरिका के ओरेगॉन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को 88.39 मीटर दूरी तक भाला फेंकते हुए सिर्फ 10 सेकंड में मेन्स जैवलिन के लिए क्वालिफाई कर लिया है. फाइनल के लिए खिलाड़ी को कम से कम 83.50 मीटर (क्यू-मार्क) की दूरी तय करनी पड़ती है, लेकिन नीरज ने इससे कई ज्यादा दूर भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. Neeraj Chopra ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए किया क्वालिफाई, पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर दूर फेका भाला- Video.

चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जाकुब वादलेज्च ने पहली कोशिश में 85.23 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई है. नीरज चोपड़ा ने कहा ,‘‘ यह अच्छी शुरूआत थी. मैं फाइनल में अपना शत प्रतिशत दूंगा. हर दिन अलग होता है. हमें नहीं पता कि किस दिन कौन कैसा थ्रो फेंकेगा.’’ उन्होंने कहा, "मेरे रन अप में थो़ड़ी दिक्कत थी लेकिन थ्रो अच्छा रहा. बहुत सारे खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं.’’

यदि चोपड़ा रविवार को फाइनल में जीत दर्ज करते हैं तो वह ओलंपिक के बाद विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले दुनिया के तीसरे भाला फेंक खिलाड़ी बन जाएंगे. उनसे पहले नार्वे के आंद्रियास थोरकिलडसेन (2008-09) और चेक गणराज्य के विश्व रिकॉर्ड धारी यान जेलेनी ने 2001-02 और 1992-93 में यह इतिहास रचा था.

नीरज चोपड़ा भारत के पहले ट्रैक एवं फील्ड एथलीट है जिन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किया. वह मौजूदा राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन और एशियाई खेलों के चैंपियन है. वह बेहतरीन फॉर्म में है और उन्होंने दो बार अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है.

पुरुषों के भाला फेंक के फाइनल इवेंट में, प्रशंसक भारत और पाकिस्तान के बीच दिलचस्प मुकाबला देखेंगे. पाकिस्तान के बेहतरीन एथलीटों में से एक अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने भी ग्रुप बी में चौथे स्थान पर रहकर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है.

Share Now

\