Neeraj Chopra Diamond League Title: नीरज चोपड़ा ने 88.67 मी के प्रयास के साथ जीती दोहा डायमंड लीग

क्यो 2020 ओलम्पिक के भाला फेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने सत्र की शानदार शुरूआत करते हुए यहां कतर स्पोर्ट्स क्लब में शुक्रवार को अपने पहले प्रयास में 88.67 मीटर की शानदार थ्रो के साथ दोहा डायमंड लीग 2023 जीत ली.

Neeraj Chopra (Photo Credit: IANS)

दोहा, 6 मई: टोक्यो 2020 ओलम्पिक के भाला फेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने सत्र की शानदार शुरूआत करते हुए यहां कतर स्पोर्ट्स क्लब में शुक्रवार को अपने पहले प्रयास में 88.67 मीटर की शानदार थ्रो के साथ दोहा डायमंड लीग 2023 जीत ली. अपनी विस्फोटक शुरूआत के लिए माने जाने वाले चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 89.94 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड के करीब पहुंचने में सफलता पायी. यह भी पढ़ें: KL Rahul Replacement For LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल की जगह इस भारतीय बल्लेबाज को टीम किया शामिल, देखें Tweet

चेक गणराज्य के जाकुब वादलेच, जिन्होंने टोक्यो में रजत पदक जीता था, ने अपने दूसरे प्रयास में सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ 88.63 मीटर का प्रदर्शन किया.भारतीय एथलीट ने अपने दूसरे प्रयास में 86.04 मी की थ्रो फेंकी. उनका तीसरा प्रयास 85.47 मी रहा लेकिन चौथा प्रयास वह फाउल कर बैठे. उनके आखिरी दो थ्रो 84.37 मी और 86.52 मी रहे.

मौजूदा भाला फेंक विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मी की थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इस नंबर एक स्थान के साथ नीरज चोपड़ा को पहले चरण में आठ क्वालिफिकेशन अंक मिले. उल्लेखनीय है कि डायमंड लीग में उतरने वाले एथलीट को पदक के बजाये अंक दिए जाते हैं.

डायमंड लीग सीरीज की समाप्ति पर शीर्ष आठ एथलीट डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं. इस साल का फाइनल 16 और 17 सितम्बर को यूजीन में होगा. डायमंड लीग का अगला चरण 28 मई को रबात, मोरक्को में होगा. दूसरी तरफ नीरज अगली बार एक्शन में चेक गणराज्य में 27 जून को गोल्डन स्पाइक ऑस्ट्रावा इवेंट में दिखाई देंगे.

Share Now

\