धोनी की टीम इंडिया में हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड वनडे और NZ T20I में मिला मौका
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credit-Getty)

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni ) की फरवरी में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की वनडे और टी-20 टीम की घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया में भारत को वनडे सीरीज खेलनी है. टीम इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी. धोनी की वापसी हैरानी का सबब रही क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने ही टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था. चयनकर्ताओं ने उस समय यह तर्क दिया था कि उन्हें दूसरे विकेटकीपर की तलाश है.

37 साल के धोनी के चयन को सही ठहराते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि अब सिर्फ आठ वनडे मैच खेले जाने हैं तो चयनकर्ता धोनी को विश्व कप से पहले पूरा समय देना चाहते हैं. तीन टी20 का मतलब है कि अगले एक महीने में वह 11 मैच खेल सकेंगे.

ऑस्ट्रेलिया में भारत को 12 जनवरी 2019 से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. धोनी हालांकि वनडे टीम में लगातार बने हुए हैं. वहीं अंबाती रायडू और केदार जाधव को भी टीम में बनाए रखा गया है. चयनकर्ताओं ने खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल को भी टीम में बनाए रखा है. यह भी पढ़ें- इस ऑलराउंडर ने खेल को कहा अलविदा, फैन्स हुए मायूस

वहीं चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम में वापस आ गए हैं. उन्हें वनडे और टी-20 दोनों टीमों में चुना गया है. उनके भाई क्रूणाल को टी-20 में बनाए रखा गया है.

एजेंसी इनपुट